Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में बायो-बबल में ताजा हवा के बिना कमरे में रहना मुश्किल था: अश्विन

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि बायो-बबल में जीवन काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जूझना पड़ता है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 06, 2021 23:42 IST
It was difficult to stay in a room without fresh air in the bio-bubble in Australia: Ashwin- India TV Hindi
Image Source : BCCI It was difficult to stay in a room without fresh air in the bio-bubble in Australia: Ashwin

अहमदाबाद। स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि बायो-बबल में जीवन काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जूझना पड़ता है और ऑस्ट्रेलिया में कभी कभार भारतीय टीम को ऐसे होटल के कमरों में ठहरना पड़ा जिसमें ताजा हवा भी नहीं आती थी क्योंकि खिड़कियां खुलती ही नहीं थीं। 

ये भी पढ़ें - 2013 से घरेलू सरजमीं पर नहीं हारा है भारत, लगातार जीत चुका है इतनी सीरीज

भारतीय टीम के खिलाड़ी पिछले साल अगस्त से बायो-बबल में रह रहे हैं, जब वे संयुक्त अरब अमीरात में 2020 इंडियन प्रीमियर लीग के लिये इकट्ठे हुए थे। इसके बाद आस्ट्रेलिया दौरा हुआ और अब इंग्लैंड का भारत दौरा चल रहा है। 

ये भी पढ़ें - Rishabh Pant Commentary : हर्षा भोगले से अपनी कमेंट्री पर बोले ऋषभ पंत 'आप भी थोड़ा सुधार करो'

अश्विन ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हमें आस्ट्रेलिया में जहां रखा गया, हमें उन हालात से निपटना था। कभी कभार होटल के बंद कमरे में काफी घुटन होती, उसमें आपको ताजा हवा भी नहीं मिलती थी।’’ 

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह के 417 विकेट के रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर अश्विन ने कही ये दिल छू लेने वाली बात

उन्होंने कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया में, ऐसे भी हालात थे जब होटल की खिड़कियों में खुलने के लिये जगह भी नहीं थी। 14 दिन या 20 दिन या 25 दिन खिड़की बिना खुले हुए बंद रहना काफी कठिन हो सकता है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement