Friday, May 03, 2024
Advertisement

Video: युवराज को भूल तो नहीं गए? आज ही के दिन मारे थे 6 छक्के

सीमित ओवरों के खेल में कभी भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान रहे बैट्समैन युवराज सिंह ने आज ही के दिन एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 19, 2016 19:45 IST
युवराज सिंह। (Photo: PTI)- India TV Hindi
युवराज सिंह। (Photo: PTI)

नई दिल्ली: सीमित ओवरों के खेल में कभी भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान रहे बैट्समैन युवराज सिंह ने आज ही के दिन एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। आज से ठीक 9 साल पहले 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में युवराज ने यह कमाल किया था।

वह 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी20 का 21वां मैच था और मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा था। युवराज सिंह मैदान पर आए ही थे और आते ही दूसरी गेंद पर चौका मार दिया। इसके बाद अगला ओवर फ्लिंटॉफ का था। फ्लिंटॉफ के उस ओवर में युवराज ने फिर 2 चौके मारे। अपनी इतनी बुरी तरह से पिटाई होने पर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ गुस्से में आ गए और युवराज से उनकी नोंक-झोंक हो गई। फ्लिंटॉफ तो वहां से निकल लिए, लेकिन सामने से गेंदबाजी करने आ रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड पर युवराज बल्ला लेकर टूट पड़े।

जी हां, उस दिन युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदो को जैसे धुना था, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उस दिन युवराज ने भारतीय पारी के 19वें और ब्रॉड के चौथे ओवर की सभी 6 गेंदों को सीमारेखा के ऊपर से मारने का कारनामा किया था। उसी धुनाई का असर था कि युवराज टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज बने। उनका यह रेकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है। एक बार फिर से वीडियो देखें और अपनी यादें ताजा करें... (वीडियो: स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से साभार)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement