Friday, March 29, 2024
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को छूना चाहते हैं केमार रोच

11 महीने विकेट के बिना रहने वाले रोच ने दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोला था और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वे चार विकेट लेने में सफल रहे।

IANS Edited by: IANS
Published on: July 26, 2020 12:59 IST
kemar roach, West indies, England, sports, wicket - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES kemar roach

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं। वह 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कर्टली एम्ब्रोस ने 26 साल पहले यह मुकाम हासिल किया था।

11 महीने विकेट के बिना रहने वाले रोच ने दूसरे टेस्ट मैच में खाता खोला था और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वे चार विकेट लेने में सफल रहे।

अपना 59वां टेस्ट मैच खेल रहे रोच ने बीबीसी से कहा, "मुझे लगता है कि मेरे दिमाग में यह मुकाम काफी ज्यादा घर कर गया था। मैं कुछ रातें सोया नहीं। अब इस पड़ाव को पार करना मेरे लिए अच्छा है। देखता हूं कि मैं कितने विकेट ले पाता हूं, 300 विकेट अच्छे होंगे। मैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करूंगा। देखता हूं कि मैं कहां तक पहुंच सकता हूं।"

रोच, एंडी रोबटर्स के 202 विकेट की बराबरी करने से एक विकेट दूर हैं। अगर रोच 300 विकेट तक पहुंचते हैं तो वह गैरी सोबर्स (235), माइकल होल्डिंग (249), जोएल गार्नर (259) को पीछे छोड़ देंगे।

एमब्रोस ने ही आखिरी बार विंडीज के लिए टेस्ट में 300 विकेट लिए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement