Friday, May 03, 2024
Advertisement

तीसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका 90/2, डीविलियर्स अर्धशतक लगाकर नाबाद

भारत का इरादा चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट करने का होगा।

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: January 15, 2018 21:25 IST
एबी डीविलियर्स और डीन...- India TV Hindi
एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर

तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। दिन का केल खत्म होने तक भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और टीम ने मेजबान टीम के 2 विकेट गिरा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 90/2 है और क्रीज पर डीविलियर्स (50), डीन एल्गर (36) टिके हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की भारत पर कुल बढ़त 118 रनों की हो चुकी है। 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने पहले ऐडेन मार्कराम और फिर हाशिम आमला को आउट कर दो बड़े झटके दिए। दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर गए। हालांकि इसके बाद दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले बल्लेबाज डीविलियर्स ने शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी की। डीविलियर्स ने मैदान पर उतरते ही तेजी से रन बनाए और टीम को संकट से उबारा। इस दौरान एल्गर ने भी डीविलियर्स का साथ दिया और दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक 87 रनों की साझेदारी की। 

इसी बीच डीविलियर्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि इस दौरान पहले बारिश और फिर खराब रौशनी के कारण केल रोकना पड़ा और दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। इससे पहले भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई थी। भारती की तरफ से विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और कोहली ने 153 रन बनाए। फिलहाल अभी भी भारत की पकड़ मैच में मजबूत है और अब टीम का इरादा चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्दी समेटने का होगा।

  • खराब रौशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा
  • बारिश नहीं हो रही है इसके बावजूद मैदान को ढक दिया गया है
  • अंपायर बेल्स गिरा कर मैदान से बाहर जा चुके हैं
  • डीविलियर्स की बेहतरीन पारी ने मेजबान टीम को संभाला
  • एक समय दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर गए थे
  • कोहली अंपायरों के फैसले से खुश नहीं हैं 
  • खराब रौशनी के कारण फिर से मैच रुका
  •  डिविलियर्स ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका 100 रन के करीब
  • बारिश के बाद खेल शुरु, दक्षिण अफ्रीका- 68/2
  • मैदानकर्मी कवर्स हटा रहे हैं, उम्मीद है जल्दी खेल भी शुरू हो जाएगा, अंपायर्स मैदान का मुआयना कर रहे हैं। 
  • सेंचूरियन में बारिश रूकी, खेल जल्द शुरु होने की उम्मीद
  • सेंचूरियन में बारिश की वजह से खेल रोका गया, दक्षिण अफ्रीका को मिली 96 रन की बढ़त
  • चाय के बाद मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी के आक्रमण की शुरूआत की है
  • टी के बाद खेल शुरु, डिविलयर्स और एल्गर क्रीज पर डटे
  • तीसरे दिन के टी तक दक्षिण अफ्रीका 60/2 
  • जसप्रीत बुमराह के पांच ओवर के बाद गेंदबाजी में बदलाव किया गया। उनकी जगह इशांत शर्मा आए हैं।
  • दक्षिण अफ्रीका के 50 रन पूरे, डिविलियर्स और एल्गर क्रीज पर
  • दक्षिण अफ्रीका को एबी डिविलियर्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में मुसीबत से उबारा था। डिविलियर्स ने 65 रन बनाए थे और फाफ ड्यू प्लेसिस के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की थी। एक बार डिविलियर्स, डीन एल्गर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
  • हाशिम अमला जसप्रीत बुमराह का दूसरा शिकार बने। साउथ अफ्रीका को पहला झटका एक रन पर ही लग गया था। दूसरा विकेट उसने महज तीन रन पर गंवा दिया।
  • भारत को मिली दूसरी सफलता, अमला को बुमराह ने भेजा पवेलियन
  • दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, बुमराह को मिला विकेट
  • भारत की तरफ से अश्विन ने पहला ओवर फेंका
  • दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए उतरा
  • पहली पारी के आधार पर भारत दक्षिण अफ्रीका से 28 रन पीछे रहा।
  • कोहली आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए
  • भारत 307 पर ऑल आउट, कोहली ने बनाए 153 रन
  • भारत का 9वां विकेट गिरा, ईशांत आउट
  • कोहली के 150 रन पूरे
  • भरात का स्कोर 300 के पार
  • लंच के बाद मैच दोबारा शुरू
  • लंच तक भारत का स्कोर 287/8, कोहली-ईशांत क्रीज पर
  • भारत को लगातार 2 ओवर में 2 झटके लग चुके हैं।
  • भारत को लगा आठवां झटका, शमी आउट
  • भारत को लगा सातवां झटका, अश्विन आउट
  • भारत का स्कोर 250 के पार, 6 विकेट गिरे
  • अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • कोहली शतक अपडेट: दक्षिण अफ्रीका में दूसरा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा
  • भारत का छठा विकेट गिरा, पंड्या आउट
  • दक्षिण अफ्रीका में 1 से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली
  • सचिन ने इससे पहले 1996-97 में केपटाउन में शतक लगाया था
  • दक्षिण अफ्रीका में सचिन के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने कोहली
  • सीरीज में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
  • विराट कोहली ने जड़ा करियर का 21वां शतक
  • भारत का स्कोर 200 के पार
  • कोहली के बल्ले से निकला दिन का पहला चौका
  • विराट कोहली, हार्दिक पंड्या क्रीज पर
  • तीसरे दिन का खेल शुरू
  • तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली पर काफी हद तक भारतीय पारी निर्भर करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement