Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राहुल द्रविड़ को BCCI ने किया मालामाल, जानिए कितने करोड़ का किया भुगतान

राहुल द्रविड़ को BCCI ने किया मालामाल, जानिए कितने करोड़ का किया भुगतान

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में राहुल द्रविड़ की कोचिंग का अहम रोल रहा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2018 16:25 IST
 राहुल द्रविड़ - India TV Hindi
राहुल द्रविड़

मुंबई: विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पेशेवर फीस के तौर पर 31 दिसंबर 2017 तक छह महीने के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये का भुगतान किया है। बोर्ड के वेबसाइट पर जारी जनवरी 2018 में किए गए भुगतान के मुताबिक इस टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को गत अगस्त से नवंबर तक के लिए पेशेवर फीस के तौर पर 27 लाख रुपये दिए गये। 

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को एकमुश्त लाभांश के तौर पर बोर्ड ने 60 लाख रुपये का भुगतान किया। बोर्ड ने टूर, मैच और रिटेनर फीस के तौर पर अजिंक्या रहाणे को 1 करोड़ 47 लाख, हार्दिक पंड्या को 1 करोड़ 27 लाख, कुलदीप यादव को 1 करोड़ आठ लाख, रिद्धिमान साहा को 57 लाख 81 हजार और अभिनव मुकुंद को 33 लाख 69 हजार रुपये का भुगतान किया है। यह रकम पिछले एक साल की सेवाओं के लिए दी गई। 

बीसीसीआई ने दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज मिथुन मन्हास को दो सत्र तक जम्मू-कश्मीर का मुख्य कोच रहने के लिए 75 लाख 60 हजार रुपये दिए। पूर्व बल्लेबाज गगन खोड़ा को पेशेवर फीस के तौर पर फरवरी से नवंबर 2017 के लिए 54 लाख रुपये दिए। हालांकि वह बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयन समिति के पैनल में अब नहीं है। 

बोर्ड ने क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर और मुरली कार्तिक को श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी पिछली घरेलू श्रृंखला के लिए क्रमश: 36 लाख 28 हजार और 30 लाख 61 हजार रुपये का भुगतान किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement