Sports Top 10 News: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार है। वहीं, फेडरेशन कप में तीन साल बाद खेलते हुए नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
राजस्थान रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम ने पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट दिया, जिसे पंजाब की टीम ने कप्तान सैम करन की दमदार पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
केकेआर प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर करेगी फिनिश
राजस्थान रॉयल्स की मिली हार के बाद ये यह साफ हो गया है कि आईपीएल में कोई भी टीम 19 अंक तक नहीं पहुंच सकती है। ऐसे में केकेआर का प्वाॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहना पक्का हो गया है। IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है। वहीं तीन मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। टीम के 19 अंक है और उसका नेट रन रेट प्लस 1.428 है।
संजू सैमसन ने अपने करियर में पहली बार किया ये धमाल
संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा छू लिया। खास बात ये है कि संजू सैमसन आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं। लेकिन वह अपने 11 साल के आईपीएल करियर के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले कप्तान भी बने हैं।
22 साल के रियान पराग का बड़ा कारनामा
रियान पराग के इस सीजन में 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाने वाले पांचवें अनकैप्ड प्लेयर बने हैं। आईपीएल में सबसे पहले ये कारनामा शॉन मार्श ने किया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और याशस्वी जायसवाल ने भी बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल के एक सीजन में 500+ रन बनाए।
आखिरी मैच से पहले पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद अपडेट दिया कि वह और जॉनी बेयरस्टो वापस इंग्लैंड लौट रहे हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी सीजन के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे। जिसके चलते पंजाब किंग्स को एक नया कप्तान मैदान में उतारना होगा। दरअसल, उनके नामित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और उनके सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में लौटने की संभावना बहुत कम है। ऐसी परिस्थितियों में, पंजाब किंग्स टीम प्रबंधन के पास एक नए कप्तान को मैदान में उतारने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।
प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी हैदराबाद
आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की नजर इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वह फिलहाल 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
बलात्कार के आरोपों से बरी हुए संदीप लामिछाने
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को दुष्कर्म के आरोप में वहां की एक अदालत ने दोषी ठहराया था जिसके बाद 10 जनवरी को उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है। नेपाल के एक उच्च न्यायालय ने संदीप लामिछाने की बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा को पलट दिया और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इसी के साथ नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी कि उन्होंने संदीप लामिछाने पर लगाया बैन भी हटा दिया है।
RCB vs CSK मैच पर बारिश का मंडराया बड़ा संकट
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच 18 मई को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी टीम से मैच जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 18 मई को बेंगलुरू में दिन में 73 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं। फिर रात में बारिश की संभावना 62 प्रतिशत तक है। अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा।
आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर
आईसीसी की ओर से टी20 में आलराउंडर्स की जो रैंकिंग की गई है, उसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अब वे अकेले टॉपर नहीं हैं, वानिंदु हसरंगा भी उनके साथ आ गए हैं। शाकिब की रेटिंग इस वक्त 228 की है और इतनी ही रेटिंग हसरंगा की हो गई है। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त टॉप पर हैं।
फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता
भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने तीन साल बाद फेडरेशन कप में वापसी की। उन्होंने आते ही गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। तीन साल में पहले घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते नीरज ने धीमी शुरुआत की। 26 साल के सुपरस्टार को शुरू में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। नीरज चोपड़ा ने इस दौरान 82.27 मीटर की दूरी हासिल की।