Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली पर उठाई बांग्लादेशी हिंदुओं की आवाज, जानें क्या बोले

डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली पर उठाई बांग्लादेशी हिंदुओं की आवाज, जानें क्या बोले

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 01, 2024 15:15 IST
डोनाल्ड ट्रंप।- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका में अब से ठीक 5 दिन बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। इससे पहले दिवाली के अवसर पर जो बाइडेन समेत विभिन्न वैश्विक नेताओं ने भारतीय और हिंदू समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की बधाई देते हुए  बांग्लदेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाई है। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने X पर किए गए पोस्ट में कहा है कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ की गई बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। उन पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है। ट्रंप ने कहा कि यह मेरे रहते कभी नहीं हुआ होता। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडेन ने दुनियाभर और अमेरिका में हिंदुओं की उपेक्षा की है। वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक के लिए एक आपदा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के माध्यम से शांति वापस लाएंगे।

हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करेंगे- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि हम कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि मेरे प्रशासन के तहत हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।

दिवाली की शुभकामनाएँ- ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा कि कमला हैरिस अधिक नियमों और उच्च टैक्स के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। ट्रंप ने इसके आगे सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ दी। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे आशा है कि रोशनी का त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाइडेन, नेतन्याहू, UK पीएम समेत अनेक नेताओं और हस्तियों ने दी दिवाली की बधाई, जानें किसने क्या कहा

अब जर्मनी और ईरान आमने-सामने, जानें क्यों बढ़ गया दोनों देशों में तनाव

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement