Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 के जरिए वनडे में वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना

टी20 के जरिए वनडे में वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप 2019 से पहले वनडे टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करना चाहते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 24, 2018 12:27 IST
सुरेश रैना- India TV Hindi
सुरेश रैना

केपटाउन: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस मौके का पूरा फायदा उठाकर विश्व कप 2019 से पहले वनडे टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करना चाहते हैं। रैना ने एक साल बाद टीम में वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की, भले ही उनकी पारी लंबी नहीं खिंची। आगे टी20 का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में उनके पास वनडे टीम में वापसी के लिये मौका रहेगा। 

रैना ने कहा,‘‘सबसे पहले ट्रॉफी जीतना महत्वपूर्ण है और मैच में टीम की मानसिकता के साथ उतरना अहम है। अगर आप टॉप ऑर्डर पर गौर करो तो वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे भी अच्छा खेल रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इसलिए हमें देखना होगा कि मैं कहां फिट बैठता हूं। आगे काफी मैच होने हैं। मैं किस प्रारूप में खेल रहा हूं इससे अधिक महत्वपूर्ण मैच जीतना है। अब मेरे लिये भारत का हर मैच महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा टीम के लिये खेलता हूं और व्यक्तिगत प्रदर्शन पर इसके बाद गौर करता हूं। मुझे जब भी मौका मिला मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेलने पर ध्यान दिया। मैं टीम के समर्थन का लुत्फ उठाता हूं और इससे मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलती है।’’ 

सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और भारत जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगा। रैना ने कहा,‘‘आक्रमकता जरूरी है। विराट कोहली ने यह भरोसा मुझ पर दिखाया है। पिछले दो मैचों में पहले छह ओवरों में हमारा दबदबा रहा। पहले छह ओवरों में खेलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको बड़ा लक्ष्य हासिल करना हो या बड़ा स्कोर बनाना हो तो पहले छह ओवरों में आपको जोखिम लेना होता है और बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमने ऐसा किया।’’ 

रैना ने कहा कि भारत दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहता है। उन्होंने कहा,‘‘हमने टीम बैठक में भी इस पर बात की। जब आप हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको अंत भी अच्छा करना होता है। विराट का यही मानना है। वह कभी किसी चीज को आसानी से नहीं लेता और इसके अलावा आपके साथ धोनी और रवि (शास्त्री) भाई हैं जो खिलाड़ियों को सलाह देते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement