Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार को वित्तीय मदद देगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

श्रीलंका क्रिकेट ने सरकार को वित्तीय मदद देने के अलावा और भी कई अन्य प्रकार की सहायता देने की घोषणा की है।

IANS Reported by: IANS
Published on: March 23, 2020 21:10 IST
Srilanka Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : SRI LANKA CRICKET Srilanka Cricket Board

कोलंबो| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये देने का सोमवार को फैसला किया। श्रीलंका क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट ने सरकार को वित्तीय मदद देने के अलावा और भी कई अन्य प्रकार की सहायता देने की घोषणा की है।

एसएलसी ने एक बयान में कहा, "एसएलसी ने अगले आदेश तक अपने सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं और इस मुश्किल समय में अपने खिलाड़ियों से घर में रहने तथा सरकार के आदेशों का पालन करने को कहा है। हमारे सीनियर खिलाड़ी भी फैन्स को सुरक्षित रहने के लिए उन्हें संदेश दे रहे हैं।"

बोर्ड ने कहा, "एसएलसी ने साथ ही अपने शेयरधारकों, क्लब सदस्यों, जिला एवं प्रांतीय संघों से सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा है ताकि इस समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।"

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एसएलसी के इस मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा, "सरकार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये के रूप में अपनी मदद देने के लिए धन्यवाद एसएलसी। कोविड-19 की लड़ाई में आप सबका समर्थन सराहनीय है। सरकार की मदद करने के लिए हम प्रत्येक खिलाड़ी का भी शुक्रिया अदा करते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement