Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान विराट कोहली ने कहा ये चेतेश्वर पुजारा की सर्वश्रेष्ठ पारी

कप्तान विराट कोहली ने कहा ये चेतेश्वर पुजारा की सर्वश्रेष्ठ पारी

विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 132 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया।

Reported by: IANS
Published : September 02, 2018 12:00 IST
चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi
चेतेश्वर पुजारा

साउथम्पटन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 132 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी के लिए पुजारा को दिये साक्षात्कार में कहा,‘‘मैंने तुम्हारी जो पारियां देखी हैं उसमें से यह सर्वश्रेष्ठ पारी है। मुझे लगा की कोलंबो में खेली गयी तुम्हारी पारी सर्वश्रेष्ठ थी लेकिन इस पारी को टॉप पर होना चाहिए।’’ 

पुजारा ने कोलंबो की अपनी पारी से इसकी तुलना करते हुए उम्मीद जतायी कि यह पारी श्रृंखला के लिए अहम साबित होगी। उन्होंने कहा,‘‘ कोलंबो में परिस्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन यहां की स्थिति और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी और सीरीज अब काफी संतुलित है। इस पारी के कारण हमारी स्थिति थोड़ी अच्छी है और अगर हम आज अच्छी गेंदबाजी कर सके, तो उन्हें सस्ते में आउट कर सकते हैं और टेस्ट मैच जीत सकते हैं। यह सीरीज का रुख तय करने वाला हो सकता है।’’ 

पुजारा ने नौवें विकेट के लिए इशांत शर्मा (14) के साथ 32 और जसप्रीत बुमराह (छह) के साथ दसवें विकेट के लिये 46 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 273 रन तक पहुंचाया और पहली पारी में बढ़त भी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों की तारीफ की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement