Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के बटुए की क़ीमत आपके बैंक बैलेंस पर भी भारी, जानें कितना महंगा है बटुआ

विराट कोहली के बटुए की क़ीमत आपके बैंक बैलेंस पर भी भारी, जानें कितना महंगा है बटुआ

टीम के कप्तान विराट कोहली दुनियां की बेहतरीन चीज़ों के शौकीन हैं. वह अपने स्टाइल को लेकर भी जाने जाते हैं. टैटू और हेयरस्टाइल कोहली की पहचान बन चुके हैं. कोहली को महंगी चीजें खरीदने का भी शौक़ है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 02, 2018 13:41 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

टीम के कप्तान विराट कोहली दुनियां की बेहतरीन चीज़ों के शौकीन हैं. वह अपने स्टाइल को लेकर भी जाने जाते हैं. टैटू और हेयरस्टाइल कोहली की पहचान बन चुके हैं.  कोहली को महंगी चीजें खरीदने का भी शौक़ है. हाल ही में उनके पास एक महंगा वॉलेट (बटुआ) देखा गया है. काले रंग के इस LOUIS VUITTON ZIPPY XL वॉलेट की कीमत लगभग 82 हज़ार रुपये है. 

दरअसल मैच फ़ीस के अलावा कोहली विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं. उनके पास भी कई कारें हैं और इसमें बीएमडब्ल्यू एक्स 6 और ऑडी आर-8 शामिल है. विराट कोहली इस वक्त अपने शानदार खेल की वजह से विज्ञापन की दुनिया पर राज कर रहे हैं. कोहली को अपने बल्‍ले पर एमआरएफ का लोगो लगाने का आठ करोड़ रुपये मिलता है. इसके अलावा कोहली को ड्रेस और जूतों के विज्ञापन के लिए भी दो करोड़ रुपये मिलते हैं.

यूं तो विराट कोहली का पुश्तैनी घर दिल्ली में है लेकिन हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम में 10 हजार स्क्वायर फीट में बना 80 करोड़ का बंगला ख़रीदा है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में भी बड़ा लक्ज़री अपार्टमेंट ख़रीदा है.

विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं. 208 वनडे मैचों में 35 बार नाबाद रहते हुए विराट ने 9588 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में कोहली के नाम 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी हैं. वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement