Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस साल भारत में टेस्ट क्यों नहीं खेलेंगे विराट, IPL के बाद क्या है कोहली का सीक्रेट मिशन?

इस साल भारत में टेस्ट क्यों नहीं खेलेंगे विराट, IPL के बाद क्या है कोहली का सीक्रेट मिशन?

14 जून का टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन विराट इस टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 24, 2018 19:00 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

2014 इंग्लैंड दौरे पर विराट पूरी तरह फ्लॉप रहे। ना उन्हें गेंद की उछाल समझ में आ रही थी ना स्विंग। इंग्लैंड में मिली इस जिल्लत का बदला लेने के लिए विराट ने इस बार 26 दिन पहले से तैयारी शुरु कर दी। उन्होंने मिशन इंग्लैंड के तहत महीने भर पहले इंग्लैंड पर धावा बोलने का प्लान तैयार किया है। आप सोंच रहे होंगे सारी दुनिया की नजर आईपीएल पर है लेकिन विराट की नजर इंग्लैंड पर। जी हां ये खबर सोलह आने सच है अफ्रीका में जीत की नई इबारत लिखने के बाद विराट इंग्लैंड में हर हर हिन्दुस्तान की गुंज सुनना चाहते है। यही वजह है कि आईपीएल के तुरंत बाद विराट इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं। विराट ने इंग्लिश काउंटी सरे के साथ 3 चार दिवसीय मैच खेलने का करार किया है।

ये तीन मैच 2 से 28 जून के बीच खेले जाएंगे। जबकि 3 जुलाई से भारत ऑफिसियल दौरा शुरु करेगी। टीम 3 जुलाई को मेनचेस्टर में पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी। यानि सरे में बिताए 26 दिनों में विराट इंग्लैंड के खिलाफ अपने आप को तैयार करेंगे। इस दौरान वो ना सिर्फ इंग्लैंड के कंडीशन में अपने आप को ढालेंगे बल्कि पिच की स्विंग और बाउंस को भी परखेंगे। विराट नहीं चाहते कि इस बार भी उनके बल्ले का हाल साल 2014 जैसा हो इसके  लिए विराट अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच छोड़ रहे हैं।

14 जून का टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन विराट इस टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। विराट के इस फैसले से भारत का इंग्लैंड दौरा बेहद अहम हो गया है। टीम इंडिया पिछली बार साल 2007 में द्रविड़  की कप्तानी में टेस्ट सीरीज़ जीती थी। टीम इंडिया अब तक सिर्फ 3 बार ही इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीत सकी है।

विराट चाहते है कि भारतीय टीम का विजयरथ जारी रहे। इसके लिए कप्तान के साथ साथ खिलाड़ी भी पुरजोर कोशिश कर रह है। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी खेलने के लिए तैयार है। यॉर्कशायर ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है।

लीड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे 7 अप्रैल को मैदान पर उतरेंगे। पुजारा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने वापस देश आएंगे। इसके बाद वो वापस इंग्लैंड जाकर हैंपशायर के खिलाफ मैच खेलेंगे। 

इंग्लैंड को घर में घेरने के लिए कप्तान तैयार है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भी तैयार हैं इंतजार बस इंतजार उस वक्त का है जब एक बार फिर लॉर्ड्स में लहराएंगा तिरंगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement