Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया, 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से की बराबरी

जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया, 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से की बराबरी

ब्रेंडन टेलर के तेज शतक की बदौलत शारजाह में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रनों से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published : February 12, 2018 15:14 IST
ब्रेंडन टेलर- India TV Hindi
ब्रेंडन टेलर

शारजाह: ब्रेंडन टेलर के तेज शतक की बदौलत शारजाह में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 30.1 ओवरों में 179 पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने 43 रन बनाए। शाह के अलावा तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने 47 और हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्माद नबी ने 31 रनों का योगदान दिया। इन तीनों को अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 30.1 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई।

जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान क्रीमर ने चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज तेंदाई चतारा को तीन विकेट हासिल हुए। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 50 ओवरों मे पांच विकेट पर 333 रन बनाए। टेलर ने 125 और सिकंदर रजा ने 92 रनों का योगदान दिया।

जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज सोलोमेन मिरे 10 के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए टेलर ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 121 गेंदों में आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 125 रन बनाए। टेलर के अलावा सिकंदर रजा ने 74 गेंदों पर 92 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पिछले वर्ष सितंबर में टीम में वापसी करने के बाद टेलर का जिम्बाब्वे के लिए यह पहला शतक है। टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 10 ओवारों में 36 रन देकर दो विकेट लिए। इस जीत के बाद जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement