Friday, March 29, 2024
Advertisement

सिर्फ 3 विकेट लेकर ही आंद्रे रसेल ने किया बड़ा कारनामा, ये रिकॉर्ड बनाकर मलिंगा को भी किया पीछे

आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 3 विकेट लेकर ही बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने लासिथ मलिंगा को भी पीछे छोड़ दिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: April 14, 2023 22:43 IST
Andre Russell - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Lasith Malinga And Andre Russell

Andre Russell T20 Cricket Wickets: आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी में माहिर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने मैच में 3 विकेट हासिल किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट के महारथी लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में रसेल ने शानदार गेंदबाजी की और सभी का दिल जीत लिया। 

रसेल ने बनाया ये रिकॉर्ड 

आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2.1 ओवर में में 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। रसेल ने नाम टी20 क्रिकेट में अब 440 मैचों में 393 विकेट हो गए हैं। वहीं, मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में 390 विकेट हासिल किए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी: 

ड्वेन ब्रावो-615 विकेट 

राशिद खान-536 विकेट
सुनील नरेन-484 विकेट 
इमरान ताहिर-469 विकेट 
शाकिब अल हसन-451 विकेट 
वहाब रियाज- 413 विकेट 
आंद्रे रसेल-393 विकेट
लासिथ मलिंगा- 390 विकेट 
सोहेल तनवीर-389 विकेट 

केकेआर को जिताए कई मैच 

आंद्रे रसेल दुनिया की ज्यादातर टी20 लीग्स में खेलते हैं। साल 2012 से ही वह आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 101 मैचों में 2071 रन बनाए हैं। वहीं, 91 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में रसेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 177.62 रहा है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अपने दम पर केकेआर को कई मैच जिताए हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement