Sunday, June 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज, अब ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान; इन प्लेयर्स की अचानक वापसी

टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज, अब ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान; इन प्लेयर्स की अचानक वापसी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड घोषित की गई है। टीम में युवा प्लेयर्स को शामिल किया है और कई प्लेयर्स की वापसी भी हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 23, 2025 13:26 IST, Updated : Jun 23, 2025 13:30 IST
लिटन दास
Image Source : GETTY लिटन दास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अब बांग्लादेश की वनडे स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है। टीम में कुल 16 प्लेयर्स को मौका मिला है।

नईम शेख की हुई वापसी

बांग्लादेश की वनडे स्क्वाड में नईम शेख के अलावा लिटन दास, शमीम पटवारी, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और हसन महमूद जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जबकि मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह जैसे सीनियर प्लेयर्स वनडे से रिटायरमेंट ले चुके हैं। सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के सेलेक्टर्स ने युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया है।

बांग्लादेश की टीम के लिए खेले 8 वनडे मैच

नईम शेख ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद से उन्होंने अभी तक 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 95 रन निकले थे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है कि उसने अपनी बल्लेबाजी के पैटर्न को बदल दिया है। आपको समझना होगा कि हमने पांच तेज गेंदबाजों को चुना है क्योंकि कई प्लेयर्स चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

सौम्या सरकार को नहीं मिला मौका

बांग्लादेश की वनडे स्क्वाड में सौम्या सरकार को जगह नहीं मिली है। वह अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला था। वह ज्यादातर समय चोटिल रहे हैं। गाजी अशरफ ने कहा कि उनकी पीठ की ऐंठन को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है। 

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड:

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तनजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदॉय, लिटन दास, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement