
इंग्लैंड और भारत के बीच एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 465 रन बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने शतक लगाया, वहीं हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के बाकी के प्लेयर्स बैटिंग में अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। स्टोक्स पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और धीरे-धीरे वह टीम की कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं।
बेन स्टोक्स का पिछले 10 मैचों में प्रदर्शन
बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में हाल के दिनों में उतना अच्छा नहीं रहा है। पिछले 10 टेस्ट मैच की बात करें तो वहां उन्होंने बल्लेबाजी में 17 पारियों में 33.23 के औसत से सिर्फ 432 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनके बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। गेंदबाजी में बात करें तो वहां स्टोक्स ने पिछले 10 टेस्ट में सिर्फ 20 विकेट ले पाए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 29.90 और इकॉनमी रेट 3.70 का रहा है। इन आंकड़े को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टोक्स पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स का प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर उनके आंकड़े की बात करें तो वहां उनकी टीम पिछले 10 में से 6 मैच जीतने में कामयाब रही है। वहीं चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनकी टीम 20 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। 12 मैचों में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी है। हालांकि उनकी कप्तानी में सबसे खराब बात ये रही कि इंग्लैंड की टीम अब तक खेले गए तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चक्र में एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। ऐसे में WTC 2025-27 के चक्र में स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज, अब ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान; इन प्लेयर्स की अचानक वापसी
इंग्लैंड में पिकनिक मनाने गए हैं ये भारतीय खिलाड़ी! प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर किया टीम का बंटाधार