Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान ही बन गया अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी, पिछले 10 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड रहा है बेहद खराब

कप्तान ही बन गया अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी, पिछले 10 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड रहा है बेहद खराब

भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन निकले।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 23, 2025 14:03 IST, Updated : Jun 23, 2025 14:03 IST
India vs England
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड और भारत के बीच एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 465 रन बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने शतक लगाया, वहीं हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के बाकी के प्लेयर्स बैटिंग में अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। स्टोक्स पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और धीरे-धीरे वह टीम की कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं।

बेन स्टोक्स का पिछले 10 मैचों में प्रदर्शन

बेन स्टोक्स का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में हाल के दिनों में उतना अच्छा नहीं रहा है। पिछले 10 टेस्ट मैच की बात करें तो वहां उन्होंने बल्लेबाजी में 17 पारियों में 33.23 के औसत से सिर्फ 432 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। उनके बल्ले से सिर्फ 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। गेंदबाजी में बात करें तो वहां स्टोक्स ने पिछले 10 टेस्ट में सिर्फ 20 विकेट ले पाए हैं। गेंदबाजी में उनका औसत 29.90 और इकॉनमी रेट 3.70 का रहा है। इन आंकड़े को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टोक्स पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स का प्रदर्शन

कप्तान के तौर पर उनके आंकड़े की बात करें तो वहां उनकी टीम पिछले 10 में से 6 मैच जीतने में कामयाब रही है। वहीं चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनकी टीम 20 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। 12 मैचों में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी है। हालांकि उनकी कप्तानी में सबसे खराब बात ये रही कि इंग्लैंड की टीम अब तक खेले गए तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चक्र में एक भी बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। ऐसे में WTC 2025-27 के चक्र में स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

टेस्ट के बाद होगी वनडे सीरीज, अब ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान; इन प्लेयर्स की अचानक वापसी

इंग्लैंड में पिकनिक मनाने गए हैं ये भारतीय खिलाड़ी! प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर किया टीम का बंटाधार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement