Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले ही मैच में मनमानी पर उतारू हुए कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखता ही रह गया

पहले ही मैच में मनमानी पर उतारू हुए कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को नहीं दिया भाव, देखता ही रह गया

IND vs ENG: शुभमन गिल अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट में ही टॉस हार गए और अब टीम इंडिया को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करनी होगी। इस बीच ​गिल ने प्लेइंग इलेवन में भी मनमर्जी दिखाई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 20, 2025 15:06 IST, Updated : Jun 20, 2025 15:06 IST
shubman gill
Image Source : GETTY शुभमन गिल

India vs England: भारतीय क्रिकेट में नए युग का आगाज हो गया है। शुभमन गिल अब टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। पहले ही मैच में शुभमन गिल ने ऐसा कुछ कर दिया कि ऐसा लगा मानो वे अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। कप्तान को सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना होता है, लेकिन यहां पर शुभमन गिल ने उस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे दिया, जो उनका पुराना साथी है। 

कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन को दिया डेब्यू का मौका

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस से पहले ही साफ हो गया था कि साई सुदर्शन इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें कैप दे दी गई। हालांकि ये साफ है कि साई सुदर्शन कम से कम इस मैच में ओपनिंग तो नहीं करेंगे, उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। लेकिन एक ​और खिलाड़ी था, जो अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाया है। हम बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की। अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम के कप्तान हैं, जो पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर इंग्लैंड लायंस की टीम से खेल रहे थे। अभिमन्यु को इंग्लैंड के हालात का ज्यादा ज्ञान है, लेकिन शुभमन गिल ने अपने साथी साई सुदर्शन को मौका दिया। 

शुभमन गिल ने दिया अपने आईपीएल टीम के दोस्त को मौका

ऐसा लगता है कि शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही टीम में अपनी मनमानी चलानी शुरू कर दी है। साथ ही वे कुछ न कुछ फेवरेटिस्म भी कर रहे हैं। साई सुदर्शन शुभमन गिल के साथी हैं। वे हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे, जिसके कप्तान भी शुभमन गिल ही हैं। साई ने भले ही आईपीएल में खूब रन बनाए हों, लेकिन ये ध्यान रखना होगा कि आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट में अंतर है। टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है, इसकी जानकारी ​अभिमन्यु को कहीं ज्यादा है। 

अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं अभिमन्यु

अभिमन्यु ईश्वरन के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि वे डेब्यू का मौका चूक गए। इससे पहले जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब भी अभिमन्यु उस टीम का हिस्सा थे, टीम इंडिया लगातार मैच हार रही थी, लेकिन इसके बाद भी अभिमन्यु को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। फिर से वही कहानी दोहराई गई है। साई सुदर्शन पहली बार भारतीय टीम में चुने गए और पहले ही मैच में उन्हें मौका भी मिल गय। ये सब इसलिए मुमकिन हुआ, क्यों​कि साई शुभमन गिल के दोस्त हैं। खैर, अब देखना होगा कि साई सुदर्शन कैसा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement