Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तिलक और बिश्नोई की बल्लेबाजी पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल

तिलक और बिश्नोई की बल्लेबाजी पर कप्तान सूर्या का रिएक्शन आया सामने, तारीफ में खोला दिल

भारतीय टीम ने दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 26, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 26, 2025 6:00 IST
सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह

भारतीय ने टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत हासिल कर लिया। गेंदबाजी के लिए फेमस रवि बिश्नोई ने भी दमदार खेल दिखाया। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। 

तिलक वर्मा की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं, उनके जैसे किसी को जिम्मेदारी लेते हुए देखकर अच्छा लगा। रवि बिश्नोई नेट्स पर काफी मेहनत कर रहा है, वह बल्ले से भी योगदान देना चाहता है। अर्शदीप सिंह को भी नहीं भूलना चाहिए। अनुभव बहुत अच्छा रहा है, लड़कों ने मुझ पर से काफी दबाव हटा लिया है। ड्रेसिंग रूम में माहौल अच्छा है और हम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं। यदि हम सब एकमत हों तो अच्छी चीजें होंगी।

हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें लगा कि 160 अच्छा स्कोर है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम पिछली 2-3 सीरीज से एक एक्सट्रा बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं। जो मैच में 2 से तीन ओवर भी कर सके। हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। लड़के आगे आए और छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद अपने रिएक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अंदर बैठा था, थोड़ा अंधविश्वासी था। ये सभी चीजें खेल का हिस्सा हैं, आप सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए दमदार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement