Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC vs LSG Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन रहेगा हावी

DC vs LSG Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन रहेगा हावी

IPL 2024: ​आईपीएल 2024 में मंगलवार को जब दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी तो दोनों टीमों के जेहन में प्लेऑफ की रेस की रेस भी होगी। जो भी टीम हारेगी, उसका पत्ता करीब करीब साफ हो जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 13, 2024 17:43 IST, Updated : May 13, 2024 17:43 IST
dc vs lsg- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV DC vs LSG Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Pitch Report: आईपीएल 2024 में एक और बड़ा मुकाबला होने वाला है। इस बार केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के ​बीच भिड़ंत होगी। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मैच का बैन झेलने के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर से अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि डीसी बनाम एलएसजी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं और दिल्ली की पिच मंगलवार को कैसा व्यवहार कर सकती है। 

डीसी बनाम एलएसजी हेड टू हेड 

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अब तक आईपीएल के इतिहास में केवल 4 ही बार आमने सामने आई हैं। इसमें से दिल्ली की टीम ने एक मैच अपने नाम किया है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीन बार मैच जीतने में कामयाब रही है। इस तरह से एलएसजी का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है, लेकिन ये मैच दिल्ली में होगा, अपने होम ग्राउंड पर कोई भी टीम भारी पड़ सकती है। ये भी ध्यान रखना होगा। मजे की बात ये है कि अभी तक जब भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, कभी भी 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना है। दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 189 रनों का है, वहीं लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ सर्वधिक स्कोर 195 रन है। 

दिल्ली की पिच रिपोर्ट 

दिल्ली का जो स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, वो पहले फिरोजशाह कोटला हुआ करता था। यहां की पिच की अगर बात की जाए तो ये अमूमन बल्लेबाजों की मददगार होती रही है। स्टेडियम छोटा है, इसलिए चौके और छक्के खूब लगते हैं। अगर इस बार भी ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आए तो कोई बड़ी बात नहीं है। इस साल के आईपीएल में दिल्ली के इस स्टेडियम में जो मैच हुए हैं, उसमें कई बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है। यानी पहली बार दोनों टीमों के पास मौका होगा कि वे 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करें। यहां पर कुछ मदद स्पिनर्स को मिल सकती है। 

दिल्ली और लखनऊ का अंक तालिका में हाल 

आईपीएल अंक तालिका में अगर दोनों टीमों के हाल की बात की जाए तो दोनों टीमें करीब करीब एक ही किश्ती में सवार नजर आती हैं। दिल्ली की टीम ने 13 मैच खेलकर उसमें से 6 जीते हैं और सात में उन्हें हार मिली है। टीम के पास 12 अंक हैं और छठे नंबर पर काबिज है। वहीं एलएसजी ने 12 मैच खेलकर उसमें से 6 जीते और 6 हारे हैं। उसके भी 12 अंक हैं। एलएसजी के लिए अच्छी बात ये है कि उसके 2 लीग मैच बाकी हैं, वहीं दिल्ली के पास आखिरी मौका होगा। हालांकि दोनों टीमें अभी तक प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। ऐसे में मुकाबला कड़ाकेदार होने की पूरी संभावना है। 

यह भी पढ़ें  

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल में फ्लॉप

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया 2 ग्रुप में जाएगी अमेरिका, आखिर क्यों होगा ऐसा?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement