Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले लग सकता बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले लग सकता बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

ICC Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं इस अहम मुकाबले से पहले उन्हें एक बड़ा झटका ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लग सकता है जो अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 01, 2025 8:35 IST, Updated : Mar 01, 2025 8:35 IST
Australia Cricket Team
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब कहां पर अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी इसका फैसला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम से तय होगा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कंगारू टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए थे जिसके बाद अब उनके सेमीफाइनल मुकाबले में भी खेलने पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने दिए बयान में जिक्र किया।

वह थोड़ा दिक्कत में तो था

अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप-बी में बारिश के चलते मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैथ्यू शॉर्ट की फिटनेस को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि वह थोड़ा दिक्कत में तो दिखाई दिया लेकिन अभी उसके बाद अगले कुछ दिन इस चोट से उबरने का समय जरूर है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाने के साथ एक छक्का भी लगाया। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने कुल 83 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 102 का देखने को मिला है। मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनकी पिंडली में चोट लगी थी जिसके बाद बल्लेबाजी के समय में भी वह तकलीफ में देखे गए थे।

शॉर्ट के बाहर होने पर मैकगर्क को मिल सकता है मौका

मैथ्यू शॉर्ट यदि सेमीफाइनल मुकाबले तक फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में उनकी जगह पर जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिल सकता है। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ भी ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते है, जिसमें उन्हें एक अतिरिक्त ऑलराउंडर या गेंदबाज को खिलाने का भी विकल्प मिलेगा। अभी ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में आरोन हार्डी और सीन एबॉट जहां ऑलराउंडर प्लेयर के तौर पर मौजूद हैं तो वहीं स्पिन में उनके पास तनवीर संघा का विकल्प भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें

शतक से चूकने के बाद भी अफगान खिलाड़ी का जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में अब 2 बल्लेबाज रह गए आगे

रोहित शर्मा के पास वह कर दिखाने का मौका, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement