Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शतक से चूकने के बाद भी अफगान खिलाड़ी का जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में अब 2 बल्लेबाज रह गए आगे

शतक से चूकने के बाद भी अफगान खिलाड़ी का जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में अब 2 बल्लेबाज रह गए आगे

Sediqullah Atal: अफगानिस्तानी टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है और वह 85 रन बनाकर आउट हुए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 28, 2025 17:26 IST, Updated : Feb 28, 2025 17:32 IST
सेदिकुल्लाह अटल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए
Image Source : AP सेदिकुल्लाह अटल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस समय अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। उनका विकेट स्पेनसर जॉनसन ने हासिल किया। 

सेदिकुल्लाह अटल ने खेली 85 रनों की पारी

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे इब्राहिम जादरान भी अच्छा नहीं कर पाए। अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तीसरे नंबर पर सेदिकुल्लाह अटल बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों में ही 85 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तानी टीम के लिए नंबर तीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

ओवरऑल सेदिकुल्लाह अटल चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तानी टीम के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर इब्राहिम जादरान हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी। 90 रनों की पारी के साथ रहमत शाह दूसरे नंबर पर हैं। 

अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज: 

  • इब्राहिम जादरान- 177 रन
  • रहमत शाह- 90 रन
  • सेदिकुल्लाह अटल- 85 रन
  • अजमतुल्लाह उमरजई- 41 रन

अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान के लिए साल 2024 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 9 वनडे मैचों में कुल 335 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। वह अफगानिस्तान के लिए एक टेस्ट और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

रोहित शर्मा के पास वह कर दिखाने का मौका, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement