Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ICC Hall of Fame: पाकिस्तानी स्पिनर समेत तीन दिग्गजों को आईसीसी की खास लिस्ट में जगह, 7 भारतीय पहले से शामिल

ICC Hall of Fame: आईसीसी की हाल ऑफ फेम में तीन पूर्व खिलाड़ियों को मिली जगह।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published on: November 08, 2022 9:23 IST
Abdul Qadir, Charlotte Edwards, Shivnarine Chanderpaul- India TV Hindi
Image Source : ICC अब्दुल कादिर, चार्लोट एडवर्ड्स और शिवनारायण चंद्रपॉल

ICC Hall of Fame: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने अपने हॉल ऑफ फेम की नई लिस्ट में तीन दिग्गजों को शामिल किया है। आईसीसी की इस खास सूची में पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस को जगह मिली है।

तीन महान खिलाड़ियों की बात करें तो अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए 13 साल से अधिक समय तक 67 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में कुल 236 जबकि वनडे में 132 विकेट हासिल किए। कादिर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया जिनमें महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न भी थे। अब्दुल कादिर के बेटे और मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम का हिस्सा उस्मान कादिर ने अपने दिवंगत पिता को मिले सम्मान के लिए आभार जताया।

हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले अन्य दो खिलाड़ियों में इंग्लैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स और वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के महान बल्लेबाजों में शुमार शिवनारायण चंद्रपॉल भी शामिल हैं। एडवर्ड्स के करियर की बात करें तो उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने 2016 में संन्यास लेते वक्त वनडे और टी20 दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर थीं।

चार्लोट ने अपने करियर में 191 वनडे मैचों में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए जबकि टी20 में उनके बल्ले से 95 मैचों में 2605 रन निकले। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में भी 44.10 की औसत से 1676 रन अपने नाम किए। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2009 में 6 महीने के अंदर आईसीसी की तीन प्रमुख ट्रॉफियों पर कब्जा किया।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में शुमार चंद्रपॉल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी बेहद शानदार रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने 21 साल के करियर में 51.37 की औसत से 11867 टेस्ट रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक भी आए। इसके अलावा उन्होंने वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया और 41.60 की औसत से 8778 रन अपने नाम किए।

बता दें कि आईसीसी की हॉल ऑफ फेम में भारत के 7 दिग्गज पहले से ही शामिल है। भारतीय खिलाड़ियों में विनोद मांकड़, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़. सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी का नाम दर्ज है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement