Friday, April 19, 2024
Advertisement

रोहित-द्रविड़ की ये कैसी चाल? एक महीने में 5 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को ही बैठा दिया बाहर

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से रोहित शर्मा ने एक बड़े मैच विनर को टीम से बाहर कर दिया है।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 09, 2023 9:03 IST
Border Gavaskar Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY Border Gavaskar Trophy

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के टॉस से पहले ही ये तय हो गया कि सूर्यकुमार यादव और केएस भरस आज भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर बैठा रही है, जिसने पिछले कुछ महीनों से अपने बल्ले से बवाल मचाया हुआ है।

रोहित-द्रविड़ की ये कैसी चाल

पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। वही गिल जिन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में पिछले दो महीनों में शतक ठोके हैं। उम्मीद ये की जा रही थी कि केएल राहुल के वापस लौटने के बाद गिल को 5 नंबर पर खिलाया जाएगा। गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी भी ठोकी थी। ऐसे में उन्हें बाहर कर सिर्फ टी20 में अच्छा करने वाले सूर्या को मौका देना काफी हैरान करने वाला फैसला है। 

शुभमन तगड़ी फॉर्म में

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने पिछले तकरीबन एक महीने के समय में सभी फॉर्मेट में धुआंधार खेल दिखाया है। वनडे में ओपनिंग करते हुए उन्होंने इस दौरान जहां एक डबल सेंचुरी सहित तीन शतक ठोके। वहीं टेस्ट में भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक शतक जड़ा था। इसके बाद रही-सही कसर टी20 में भी उन्होंने पूरी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में नाबाद 126 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी। वहीं सूर्यकुमार यादव ने टी20 के खिलाफ किसी दूसरे फॉर्मेट में ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है। ऐसे में उनका डेब्यू कर पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement