भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन किसी कारणवश ये दोनों सीरीज नहीं हो पाईं। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के होम शेड्यूल में पता चला कि भारतीय टीम अगस्त-सितबंर 2026 के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन T20I मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन अब इस पर संकट के बादल पर मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
BCCI ने अभी तक नहीं दिखाई कोई खास दिलचस्पी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने अभी तक प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है। बांग्लादेश की अस्थिर राजनीतिक स्थिति को देखते हुए इसके लिए सहमत होने की संभावना भी कम है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ये सीरीज ना हो।
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज
दूसरी तरफ BCCI के निर्देश के बाद KKR ने अपने स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। साथ में यह भी बताया है कि अगर केकेआर की टीम रहमान के रिप्लेसमेंट की मांग करती है, तो उसे भी पूरा किया जाएगा। फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर को खरीदने लेने के लिए 9.20 करोड़ रुपए खर्च किए थे और उन्हें खरीदने के लिए केकेआर और CSK के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेगी और उसे अपने सारे मुकाबले भारत में ही खेलने हैं।
शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था प्रधानमंत्री का पद
बांग्लादेश में छात्र आन्दोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया और उनकी टारगेट किलिंग होने लगी। इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई। शेख हसीना इस समय भारत में हैं। मोहम्मद यूनुस के अगुवाई में हुए परिवर्तन ने बांग्लादेश की राजनयिक स्थिति को काफी बदल दिया है। इस बीच बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध और मजबूत करने के प्रयास किए जिसने क्षेत्रीय समीकरण को और जटिल बना दिया।
यह भी पढ़ें:
गुजरात के ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए है टीम इंडिया का हिस्सा