
लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रूक के बीच तीखी बहस देखने को मिली। भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 471 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की तरफ से भी उनकी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है। तीसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में जब हैरी ब्रूक तेजी से रन बना रहे थे तो उसी समय सिराज की गेंद पर वह शॉट खेलने से चूक गए जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली।
सिराज की गेंद को नहीं समझ पाए ब्रूक
इंग्लैंड टीम की पारी के 84वें ओवर में जब हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पांचवीं गेंद जो पिच पर पड़ने के बाद थोड़ा अंदर की तरफ आई उसे समझने में ब्रूक गलती कर बैठे और गेंद उनकी कोहनी पर लगने के साथ ऑफ साइड की तरफ चली गई। ब्रूक गेंद लगने के बाद थोड़ा दर्द में तो दिखाई दिए तो वहीं मोहम्मद सिराज भी उन्हें थोड़ी देर के लिए घूरते दिखे। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी देखने को मिली। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर जब ब्रूक एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंचे तो फिर सिराज और उनके बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली।
शतक से सिर्फ एक रन से चूके हैरी ब्रूक
भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक अपने प्रदर्शन से तो सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे लेकिन वह शतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए। हैरी ब्रूक को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी एक शानदार बाउंसर गेंद पर 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में ब्रूक अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाई, जीत के साथ मारी एंट्री
अंग्रेज बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तारीफ में खोल दिया दिल