India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।
इस दिन से मिलना शुरू होंगे टिकट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के टिकट 18 जनवरी से पेटीएम इनसाइडर ऐप पर मिलेंगे। हैदराबाद क्रिकेट काउंसिल के चीफ जगन मोहन राव ने इसकी जानकारी दी है। कॉरपोरेट बॉक्स के लिए टिकट 4000 रुपये के बीच मिल सकती है। वहीं 22 जनवरी से हैदराबाद के ग्राउंड भी टिकट मिलेंगे। 26 जनवरी को देखते हुए सशस्त्र बलों के जवानों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। इसके अलावा हर दिन 5000 स्कूल के बच्चे भी फ्री में मैच देख सकेंगे। स्कूल के बच्चों के लिए भोजन और पीने के पानी की भी व्यवस्था होगी। लेकिन सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस में आना होगा और उन्हें अपना आई कार्ड मैच वाले दिन साथ में लाना होगा।
ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 50 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने 31 टेस्ट मैचों में बाजी मारी है। वहीं 50 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैच जीत चुकी है। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
- तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
- चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
- 5वां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान