Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा T20I LIVE, यहां जानें सबकुछ

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा T20I LIVE, यहां जानें सबकुछ

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले दोनों मैच जीतने के बाद टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 26, 2025 13:52 IST, Updated : Jan 26, 2025 13:52 IST
IND vs ENG
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

IND vs ENG, 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज जारी है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। मेहमान इंग्लैंड पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम के सामने पानी भरता नजर आया। कोलकाता में खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी जबकि चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने कमबैक की कोशिश की लेकिन तिलक वर्मा की पारी की बदौलत भारतीय टीम रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। अब दोनों टीमें तीसरे मुकाबलें में आमने-सामने होंगी। तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा।टीम इंडिया की कोशिश तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने की होगी जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा तीसरा T20I मैच.....

कब और कहां खेला जाएगा तीसरा T20I  मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मैच का आगाज 28 जनवरी, दिन मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा जबकि आधे घंटे पहले टॉस शाम 6:30 बजे पर होगा। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल इसी मैदान पर फरवरी में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। 

कहां देख पाएंगे मुकाबला 

भारतीय फैंस T20I सीरीज के तीसरे मैच को भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी। फैंस अपनी स्मार्ट टीवी पर भी हॉटस्टार की एप में लॉगिन कर तीसरे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:-

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

PAK vs WI: पाकिस्तान अपने ही जाल में फंसा, पहले दिन गिरे 20 विकेट, वेस्टइंडीज को बढ़त

Ranji Trophy: कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी गई बेकार, कर्नाटक ने पंजाब को दी मात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement