Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-पाकिस्तान मैच में बदल जाएगी न्यूयॉर्क की पिच, आईसीसी ने जताई नाराजगी

भारत-पाकिस्तान मैच में बदल जाएगी न्यूयॉर्क की पिच, आईसीसी ने जताई नाराजगी

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आईसीसी ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार इस मैच के लिए पिच में बदलाव किया जा रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 07, 2024 19:21 IST, Updated : Jun 07, 2024 19:21 IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान मैच

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। 09 जून को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एक ओर जहां टीम इंडिया ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने मिशन की शुरुआत की है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को अमेरिका के हाथों उनके पहले मैच में करारी हार का सामना पड़ा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 09 जून को जब भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे, तो किस लेवल का क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

न्यूयॉर्क की पिच खराब!

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी। वहीं आईसीसी भी चाहता है कि फैंस को रोमांच से भरा मुकाबला देखने को मिले। ऐसे में आईसीसी ने इस मैच से पहले पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईसीसी ने माना है कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं और उसने वादा किया कि टी20 वर्ल्ड कप के शेष मैचों के लिए इसमें सुधार किया जाएगा।  

न्यूयॉर्क के इस वेन्यू पर खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 100 से भी कम रन बनाए हैं और विकेट से अतिरिक्त उछाल और स्विंग ने दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों को भी परेशान किया है। इस वेन्यू पर खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका की टीम 77 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 16वें ओवर चेज किया था। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 96 रन के स्कोर पर समेट दिया था। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

ICC ने दिया बड़ा बयान

भारत को नौ जून को इसी मैदान पर पाकिस्तान से खेलना है और आशंका जताई जा रही है कि मैच के परिणाम में पिच की बड़ी भूमिका रहेगी। आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले से पहले एक बयान जारी कर कहा कि हम मानते हैं कि इस स्टेडियम की पिच उस तरह नहीं खेली जैसा हम सभी चाहते थे। विश्व स्तरीय ग्राउंड टीम पिछले मैच की समाप्ति के बाद से लगातार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि बचे हुए मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध कराई जा सके। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: मैच पर मंडराए संकट के बादल, मुकाबला रद होने की आशंका 

पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, स्टार बनने का मौका 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement