Monday, April 29, 2024
Advertisement

Highlights IND vs SA 1st Test, Day 5: भारत ने 113 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 113 रनों से जीत लिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 30, 2021 16:25 IST
जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi
Image Source : AP PHOTOS विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights

  • आखिरी दिन जीत के लिए भारत को चाहिए 6 विकेट
  • दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रनों की जरुरत
  • सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहले टेस्ट मैच का पांचवें दिन का खेल खेला गया है। आज अश्विन ने जैसे ही लुंगी एनगिडी को आउट किया, भारतीय टीम ने 113 रनों से ये मुकाबला जीत लिया।

चौथे दिन की समाप्ति तक मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के द्वारा दिए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 94 रन पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे।

ऐसे में साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 211 रनों की जरूरत है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज अपने शानदार लय में है और उनकी कोशिश होगी कि वह मेजबान टीम के बांकि बचे 6 बल्लेबाजों को जल्दी से आउट कर भारत को जीत दिलाए।

India vs South Africa, Live cricket score 1st Test Match Day-5

Latest Cricket News

Live cricket score, India vs South Africa 1st Test Match day-5 Live score online update

Auto Refresh
Refresh
  • 4:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा कर जीता सेंचुरियन टेस्ट

  • 4:20 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    आउट

    शमी के बाद अश्विन ने दिलाई भारत को सफलता, अश्विन ने 67.5वें ओवर में रबाडा (0) को शमी के हाथों कैच करवा कर आउट किया।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    67वें ओवर में लगातार दो चौके लगाने के बाद जानसेन ने दो गेंदों के बाद अपना विकेट खो दिया।

  • 4:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    कगिसो रबाडा मैदान पर उतरे, भारत जीत से महज 2 विकेट दूर

  • 4:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    विकेट!

    लंच के बाद पहले ओवर में शमी का शिकार बने मार्को जानसेन (13), बल्ले के किनारे पर लग कर गेंद सीधे पंत के हाथों में जा गिरी।

  • 4:11 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    मार्को जानसेन (5) और टेंबा बवुमा (34) क्रीज पर उतरे, लंच के बाद पहला ओवर डालेंगे शमी

  • 4:08 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    लंच ब्रेक हुआ खत्म, खिलाड़ी मैदान पर उतरे
     

  • 3:32 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    लंच ब्रेक

    लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 182/7 पहुंचा, भारत को जीत के लिए चाहिए 3 विकेट। बावुमा (34) और जानसेन (5) क्रीज पर

  • 3:25 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    63 ओवर का खेल समाप्त

    63 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 174/7, टेंबा बावुमा (27) और मार्को जानसेन (4) क्रीज पर

  • 3:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को आउट कर भारत को दिलाई 7वीं सफलता।

  • 3:00 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्विटंन डी कॉक 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर।

  • 2:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे !

    भारत के द्वारा दिए गए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए। 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    अर्द्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (77) बने जसप्रीत बुमराह का शिकार, भारत जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    50 ओवर का खेल समाप्त !

    साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 50 ओवरों का खेल समाप्त हुआ। इस दौरान टीम ने 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए मेजबान को जीत के लिए 175 रनों की जरूरत है। वहीं भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 6 विकेट लेने होंगे। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर 77 और टेम्बा बावुमा 10 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    साउथ अफ्रीका के 100 रन हुए पूरे !

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है जबकि उसके 6 विकेट अभी शेष है।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पांचवे दिन का खेल हुआ शुरू !

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवे और आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement