Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड में सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है ये बड़ा कारनामा, इस बार कौन रचेगा इतिहास?

इंग्लैंड में सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है ये बड़ा कारनामा, इस बार कौन रचेगा इतिहास?

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 13, 2025 12:46 IST, Updated : May 13, 2025 12:46 IST
ind vs eng
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों दिग्गजों का रिटायरमेंट एक हफ्ते के भीतर आया है। रोहित ने जहां 7 मई को टेस्ट को अलविदा कहा तो विराट ने 12 मई को संन्यास की घोषणा की। रोहित और विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड दौरे के रुप में बड़ी चुनौती है, जिसका आगाज 20 जून से होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड में रोहित-विराट की जगह किनको मौका मिलता है।

विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को अनुभव की कमी बहुत खलेगी। ऐसे में युवा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के कंधों पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। इंग्लैंड की सरजमीं पर वैसे तो टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने बल्ले से कमाल किया है, लेकिन सिर्फ तीन ही भारतीय बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने इंग्लिश टीम के घर में एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है। इनमें राहुल द्रविड़, विराट कोहली और सुनील गावस्कर शामिल हैं।

कोहली ने 2018 में किया था कमाल

राहुल द्रविड़ ने 2002 में 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 602 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 2 शतक की बदौलत 593 रन ठोके थे। सुनील गावस्कर पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के घर में एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का शानदार काम किया था। गावस्कर ने 4 मैचों की सीरीज में 542 रन जड़े थे। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • राहुल द्रविड़ - 602 (2002)
  • विराट कोहली -  593 (2018) 
  • सुनील गावस्कर - 542 (1979) 

इन खिलाड़ियों के पास मौका

विराट कोहली के बाद से कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 500 रनों का आकड़ा नहीं छू पाया है। अब देखना होगा कि इंग्लैंड में कौन सा भारतीय बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा छूने में सफल हो पाता है। टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में सफलता हासिल करनी है, तो टॉप आर्डर को रन बनाने के साथ-साथ बड़ी साझेदारियां करनी होगी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से टीम इंडिया के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के पास इतिहास रचने का मौका होगा। पंत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement