आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अब तक भारतीय महिला टीम का मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने आसानी से जीत हासिल की है। हालांकि इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला जिसमें एक नाम कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी शामिल है। ऐसे में अभी भारतीय टीम को राउंड रॉबिन स्टेज में 5 और मैच खेलने हैं जहां सभी से बेहतर खेल की उम्मीद की जा सकती है। महिला वनडे वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के पास एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका है, जिसमें वह बाकी बचे मैचों में ऐसा करने में कामयाब हो सकती हैं।
अब तक सिर्फ 6 महिला खिलाड़ी कर पाईं ऐसा
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ऐसी हैं, जिन्होंने 100 या उससे अधिक चौके लगाए हैं, जिसमें एक नाम भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का भी शामिल है। हरमनप्रीत कौर अभी इस लिस्ट में काफी नीचे जरूर हैं, लेकिन उनके पास इसी वनडे वर्ल्ड कप में ये मुकाम हासिल करने का मौका है। हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उसमें उन्होंने 48.21 के औसत से 916 रन बनाए हैं। इस दौरान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 20 छक्के और 84 चौके लगाए हैं। ऐसे में हरमनप्रीत कौर यदि बाकी बचे मैचों में 16 चौके और लगाने में कामयाब होती हैं तो वह 100 चौके पूरे करने वाली महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 7वीं और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी।
टीम इंडिया के लिए अगले कुछ मैच काफी अहम
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभी तक के 2 मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीम का सामना किया है। वहीं अब उनके लिए अगले कुछ मैच काफी अहम रहने वाले हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों से सामना होगा। भारतीय महिला टीम यदि इन तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है तो उस स्थिति में वह आसानी से सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को बना लेगी, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर उसे दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
IND vs WI: शुभमन गिल दिल्ली टेस्ट में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने होंगे इतने रन
मोहम्मद सिराज ने आईसीसी रैंकिंग में हासिल की नई ऊंचाई, पहली बार पाया ये मुकाम