Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IPL 2023 Auction : निकोलस पूरन ने ऑक्शन में रचा इतिहास, पहली बार मिली इतनी बड़ी कीमत

IPL 2023 Auction : वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार निकोलस पूरन का बल्ला भले आईपीएल में पिछले दो साल से न चल पाया हो, लेकिन उनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार लखनऊ सुपरजाएंट्स ने उन्हें अपने पाले में कर लिया।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: December 23, 2022 17:23 IST
Nicholas Pooran- India TV Hindi
Image Source : SRH TWITTER Nicholas Pooran

IPL 2023 Auction :  आईपीएल 2023 के ऑक्शन में गजब की बोलियां लग रही हैं। जिन खिलाड़ियों की खूब अच्छी बोलियां लगी, इस बार सभी टीमों ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि उस पर मोटी बोली लगाई जाए, जो एक से भी ज्यादा काम कर सकते हों। सैम करन की बात करें या फिर बेन स्टोक्स की। यहां तक कि बाकी विदेशी खिलाड़ियों पर भी टीमों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया। खास बात रही वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन की। जिन्हें अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत मिली। निकोलस पूरन की एक तरह से किस्मत खुल गई है। 

निकोलस पूरन को लखनऊ  सुपरजाएंट्स ने अपनी टीम में किया शामिल 

निकोलस पूरन का आईपीएल में इस साल दो करोड़ रुपये था। इसी कीमत पर सबसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने उन पर बोली लगानी शुरू की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच काफी देर तक होड़ लगी रही, लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मैदान में उतरी।  सीएसके की टीम इसके बाद पीछे हट गई, लेकिन मुकाबला अब राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चला। जब बोली सात करोड़ के पार गई तो एलएसजी की टीम भी मैदान में कूद पड़ी। लेकिन ताज्जुब तब हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के बाद एक से बढ़कर एक बोली लगनी शुरू हुई। बाकी आठ टीमें बैठी देखती रहीं और दो टीमों के बीच कड़ाकेदार मुकाबला हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी बोली 15.75 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन 16 करोड़ की बोली एलएसजी ने लगा दी। इसके बाद दिल्ली की हिम्मत नहीं हुई कि उन और बढ़ाकर बोली लगाई गई। 

Nicholas Pooran

Image Source : PTI
Nicholas Pooran

निकोलस पूरन को आईपीएल में पहली बार मिली इतनी मोटी कीमत 
निकोलस पूरन के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 47 मैच खेले हैं और इस दौरान 917 रन बनाए हैं, जो बहुत अच्छे तो नहीं कहे जा सकते। साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। इसके बाद वे रिलीज हुए और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। लेकिन इस बार भी उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोला, जैसी कि उम्मीद की जा रही थी। साल 2022 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, ये उनकी अब के आईपीएल की सबसे महंगी बोली थी, लेकिन अब ये रिकॉंर्ड ध्वस्त हो गया है। इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम उन्हें 4.20 करोड़ रुपये दे रही थी। साल 2017 में पूरन का पहला आईपीएल सीजन था, तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने पाले में किया था। देखना होगा कि अगले साल होने वाले आईपीएल में वे अपनी नई टीम एलएसजी के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement