Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, साउथ अफ्रीका WTC प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची

IPL मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, साउथ अफ्रीका WTC प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची

Sports Top 10: आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई बड़े खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 01, 2024 10:51 IST, Updated : Nov 01, 2024 10:51 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी 10 टीमों ने ऑक्शन से पहले किन प्लेयर्स को वह रिटेन कर रही हैं, उसका ऐलान कर दिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया। इसके अलावा कई ऐसे बड़े नाम भी हैं जो ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल के अलावा आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में जिताने वाले श्रेयस अय्यर का भी शामिल है।

रोहित सहित मुंबई इंडियंस ने किया 5 प्लेयर्स को रिटेन

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बेहद खराब रहा था। मुंबई इंडियन को पिछले सीजन काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा। जिसके कारण टीम को काफी नुकसान हुआ। हालांकि नए सीजन के लिए टीम एक बार फिर से तैयार हो गई है और उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट को देखा जाए तो उसमें उन्होंने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने एक भी अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन नहीं किया है।

धोनी का आईपीएल 2025 का सीजन खेलना हुआ तय

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही  साफ हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MSD) एक बार फिर IPL में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। यानी CSK ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये में धोनी को अपनी टीम में बरकरार रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना (विदेशी) को रिटेन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को नहीं किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने तीन भारतीय समेत एक विदेशी खिलाड़ी को अपने बरकरार रखा है। दिल्ली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। इसका मतलब है कि पंत अब ऑक्शन में नजर आएंगे। दिल्ली ने ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को रिटेन करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया जबकि अभिषेक पोरेल अनकैप्ड के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए।

केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही नहीं किया रिटेन

आईपीएल 2024 सीजन का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अगले सीजन को लेकर होने वाले मेगा प्लेयर्स ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें चौंकाने वाला फैसला फ्रेंचाइजी की तरफ से देखने को मिला है। उन्होंने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। केकेआर की टीम ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह सहित कुल 6 प्लेयर्स को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है।

मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए कप्तान के नाम का भी कर दिया ऐलान

IPL 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम का अब ऐलान कर दिया गया है। अब फैंस को मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि अगले सीजन टीम की कप्तानी किसे दी जाएगी। आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने जानकारी दी है कि हार्दिक पांड्या ही आगामी सीजन में उनकी कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया गया था। हालांकि टीम ने उनकी कप्तानी बेहद खराब प्रदर्शन किया और वह साल 2024 में 10वें स्थान पर रहे थे।

पंजाब किंग्स के पास मेगा ऑक्शन में होगा सबसे ज्यादा पर्स

रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद सभी 10 टीमें मेगा ऑक्शन में कितने पर्स के साथ पहुंचेंगी इसकी तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा पर्स पंजाब किंग्स की टीम के पास होगा जो कुल 110.5 करोड़ रुपए के साथ प्लेयर ऑक्शन में शामिल होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स इस लिस्ट में सबसे नीचे है, जिसमें उसके पास मेगा प्लेयर्स ऑक्शन के समय कुल 41 करोड़ रुपए होंगे।

साउथ अफ्रीका WTC प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन की प्वाइंट्स टेबल में पिछले एक महीने में काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है, जिसमें अब वह सीधे 5वें नंबर पर चली गई है।

मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में गेंद से दिखाया कमाल

भारतीय ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जिसमें रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की अनऑफीशियल टेस्ट मैच सीरीज खेल रही है। इसके पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंदों का कमाल देखने को मिला जो 6 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। मुकेश की इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम की पहली पारी को 195 रनों पर समेट दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। साल खत्म होने से कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कुल 29 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इनमें सात खिलाड़ियों को दो साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जबकि 19 खिलाड़ियों को एक साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। वहीं, तीन खिलाड़ी इंग्लैंड डेवलेपमेंट कॉन्ट्रैक्ट पाने में सफल रहे। इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इनमें जेमी स्मिथ, शोएब बशीर, विल जैक्स, ओली स्टोन, फिल साल्ट, जैकब बेथेल और जोश हल शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका की टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।

एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement