
आईपीएल 2025 का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी हैं और वो गुवाहाटी में आईपीएल 2025 की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। पिछली बार आईपीएल 2024 के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब आरआर ने मैच की आखिरी गेंद पर 224 रनों का पीछा करते हुए केकेआर के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की था।
IPL 2025: पहले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस साल, RR और KKR दोनों ही फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों में बदलाव किए हैं, लेकिन सीजन के पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। KKR अपने पहले मैच में 175 रन डिफेंड नहीं कर पाया। इस लक्ष्य को RCB ने 16.2 ओवर से कम समय में हासिल कर लिया था। जबकि RR ने अपने पिछले मैच में SRH के खिलाफ 286 रन लुटा दिए थे। हालांकि उस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया था। अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। आइए इस मैच के लिए आपकी ड्रीम टीम कैसी होनी चाहिए और आप किन 11 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको देते हैं।
RR vs KKR मैच के लिए ड्रीम 11 टीम
इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम 11 टीम में विकेटकीपर के रूप में क्विंटन डी कॉक और ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं। वहीं बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर और रिंकू सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में सुनील नारायण और आंद्रे रसेल बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं इस टीम के लिए सुनील नारायण को आप कप्तान और ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बना सकते हैं।
विकेटकीपर – क्विंटन डी काॅक, ध्रुव जुरेल
बल्लेबाज – अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिमरन हेटमायर
ऑलराउंडर – सुनील नारायण, आंद्रे रसेल
गेंदबाज – वरुण चक्रवर्ती, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
सुनील नारायण (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान)
यह भी पढ़ें
जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, वह अब टूटने की कगार पर
हार के बाद लखनऊ के लिए आई अच्छी खबर, ये खिलाड़ी वापसी को तैयार