Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Rising Star: विदर्भ के यश ठाकुर ने आईपीएल में दिखाया दम, बन गए भारत की नई खोज

IPL Rising Star: विदर्भ के यश ठाकुर ने आईपीएल में दिखाया दम, बन गए भारत की नई खोज

IPL Rising Star: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले यश ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया है। यही कारण है कि उन्हें भारत का नया स्टार माना जा रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 24, 2024 13:26 IST, Updated : Apr 24, 2024 13:30 IST
Yash Thakur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यश ठाकुर

IPL 2024 में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल युवा टैलेंट को आगे लाने के लिए सबसे बेहतर मंचों में से एक है। इस सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। जब पूरी दुनिया उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव के बारे में बात कर रही है, तो लखनऊ सुपर जाइंट्स ने एक और तेज गेंदबाज यश ठाकुर को आईपीएल में पेश किया और उनकी गेंदबाजी भी काफी कमाल की रही। वह अपने दमदार प्रदर्शन के दमपर लखनऊ की प्लेइंग 11 का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। 

इस सीजन कैसा रहा यश का प्रदर्शन

विदर्भ के लिए खेलने वाले यश ठाकुर मौजूदा सीजन में सात मैचों में नौ विकेट के साथ सुपर जाइंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है। सीजन का उनका बेस्ट गेंदबाजी स्पेल गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए आया। जहां यश ने पांच विकेट हासिल किया था। यह इस सीजन का पहला पांच विकेट हॉल भी था और यह 163 के कुल स्कोर का बचाव करते हुए आया। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने शुभमन गिल , विजय शंकर और राहुल तेवतिया के विकेट लेकर टाइटंस की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने राशिद खान और नूर अहमद का विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए।

टी20 में कैसा रहा है प्रदर्शन

यश बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजों को धोखा देने के लिए धीमी गति की गेंदबाजी भी इस सीजन की है। यश ठाकुर आने वाले समय में टीम इंडिया की नई खोज हो सकते हैं। यश का अब तक का टी20 करियर शानदार रहा है। कोलकाता में जन्में इस खिलाड़ी ने केवल 53 मैचों में 17.40 की औसत से 77 विकेट हासिल किए हैं और केवल 7.64 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। विदर्भ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक अपने टी20 करियर में चार बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं।

घरेलू सर्किट में उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2023 सीजन से पहले 45 लाख रुपए में यश को अपनी टीम में शामिल किया और यह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ के साथ यश का दूसरा सीजन है। यश का आईपीएल डेब्यू रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत करने के बाद हुआ, जहां उन्होंने अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव की गैरमौजूदगी में अपनी तेज गेंदबाजों की यूनिट का नेतृत्व करके विदर्भ को काफी सफलता दिलाई। लखनऊ ने पहले ही 10 अंक अर्जित कर लिए हैं, प्लेऑफ में जगह उसके लिए लगभग तय है और अगर ऐसा होता है तो यश इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें

रुतुराज गायकवाड ने बदल दी ऑरेंज कैप की लिस्ट, अचानक लगाई लंबी छलांग

शुभमन गिल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे खास मैच, IPL की इस खास लिस्ट में शामिल होने को तैयार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement