Joe Root Record: जो रूट का बल्ला इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में आग उगल रहा है। सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। इस मैच में वह अब तक 150 रन की पारी खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी गेंदबाज इस पारी में उन्हें परेशान नहीं कर पाया है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी 17वीं 150+ रन की पारी है। इस मामले में उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।
जो रूट से आगे हैं ये चार खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 20 बार 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। वहीं ब्रायन लारा और कुमार संगकारा ने ये कारनामा 19 बार किया था। डॉन ब्रैडमैन ने 18 बार टेस्ट में 150+ रनों की पारी खेली थी। इसके बाद जो रूट का नाम है। उन्होंने 17 बार ये कारनामा किया है। वहीं जयवर्धने ने 16 बार ये कारनामा किया था। रूट से आगे अब सचिन, लारा, संगकारा और डॉन ब्रैडमैन हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- 20 - सचिन तेंदुलकर
- 19 - ब्रायन लारा
- 19 - कुमार संगकारा
- 18 - डॉन ब्रैडमैन
- 17 - जो रूट
- 16 - महेला जयवर्धने
- 15 - रिकी पोंटिंग
जो रूट के पास सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। वहीं जो रूट अब तक 163 टेस्ट मैचों में 13928 रन बना चुके हैं। अब रूट और सचिन के बीच 2000 से भी कम रनों का अंतर रह गया है। अगर रूट का यही फॉर्म कुछ और समय तक जारी रहता है तो वह सचिन के सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 टेस्ट शतक लगाए थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 41 टेस्ट शतक लगाए हैं। अब अगर रूट को तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उन्हें आने वाले समय में 11 शतक और लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें
जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी
मिचेल स्टार्क के सामने चारो खाने चित्त हुए बेन स्टोक्स, टूट गया आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड