Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 537 रन बनाकर जो रूट ने किया गजब करिश्मा, भारत के खिलाफ पहली बार किसी ने किया ऐसा कमाल

537 रन बनाकर जो रूट ने किया गजब करिश्मा, भारत के खिलाफ पहली बार किसी ने किया ऐसा कमाल

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 5 मैचों की 9 पारियों में 537 रन आए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 04, 2025 11:39 am IST, Updated : Aug 04, 2025 11:39 am IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : GETTY जो रूट

Joe Root Record: इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने जमकर रन बनाए। पांच मैचों की इस सीरीज में रूट 537 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही अंग्रेज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था। जो रूट पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीन बार टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हों।

2014 और 2021 में जो रूट ने बनाए थे 500 से ज्यादा रन

आपको बता दें कि इससे पहले जो रूट ने 2021 और 2014 में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए थे। 2021 वाली सीरीज में रूट ने कुल 737 रन बनाए थे। तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। उसके अलावा 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 518 रन बनाए थे। उस वक्त एमएस धोनी भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इस बार शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट

जारी टेस्ट सीरीज में जो रूट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 67.12 के औसत से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक लगाने में कामयाब रहे। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए। गिल इस टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक सहित 4 शतक लगाने में कामयाब रहे।

ओवल टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को चाहिए 4 विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन मेजबान टीम को इस मैच को जीतने के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

5 छक्के, 74 रन, साहिबजादा फरहान ने खेली तूफानी पारी, टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात

वनडे सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 11 शतक लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement