Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 5 छक्के, 74 रन, साहिबजादा फरहान ने खेली तूफानी पारी, टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात

5 छक्के, 74 रन, साहिबजादा फरहान ने खेली तूफानी पारी, टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 04, 2025 10:28 am IST, Updated : Aug 04, 2025 11:05 am IST
Sahibzada Farhan- India TV Hindi
Image Source : GETTY साहिबजादा फरहान

Pakistan beat WI in T20I Series: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला लौडरहिल फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से धूल चटाई। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में विंडीज टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 176 रन ही बना पाई। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया।

साहिबजादा फरहान ने खेली पाकिस्तान के लिए तूफानी पारी

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप हुई। फरहान ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। सैम अयूब ने 49 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन बनाए। इनके अलावा हसन नवाज ने 15, खुशदिल शाह ने 11 और फहीम अशरफ ने 10 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में कुल 11 छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर, रोस्टन चेज और शमार जोसेफ को एक-एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज के तरफ से दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी रही। 44 के स्कोर पर टीम को पहला झटका जेवेल एंड्र्यू के रूप में लगा, वह 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए विंडीज कप्तान शाई होप कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंदों 7 रन बनाकर चलते बने। वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में एलिक एथनाजे और शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतकीय पारी खेली। एथनाजे ने 40 गेंदों पर 60 रन बनाए वहीं रदरफोर्ड 35 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इन दोनों की ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। अंत में वेस्टइंडीज को इस मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, सैम अयूब और सुफियान मुकीम इन सभी ने एक-एक विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

वनडे सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 11 शतक लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

15 चौके-छक्के, DPL में यश धुल ने शतक लगाकर काटा बवाल, हर्षित राणा की टीम को मिली करारी हार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement