Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 11 शतक लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

वनडे सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 11 शतक लगाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 04, 2025 09:31 am IST, Updated : Aug 04, 2025 09:31 am IST
Fakhar Zaman- India TV Hindi
Image Source : GETTY फखर जमान

Fakhar Zaman Ruled out of ODI series: पाकिस्तान की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया। अब 8 अगस्त से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान जो वनडे फॉर्मेट में 11 शतक लगा चुके हैं वह हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दूसरे टी-20 मैच के दौरान फखर जमान को लगी थी चोट

फखर जमान को ये चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान लगी। वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में गेंद पकड़ने के दौरान वह चोटिल हुए थे। इसी वजह से वह तीसरा टी-20 मैच भी नहीं खेल पाए। तीसरे टी-20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में फखर की जगह खुशदिल शाह को टीम में शामिल किया गया।

फखर जमान को लेकर PCB की तरफ से आया बयान

फखर जमान की चोट को लेकर PCB ने कहा कि उनको तत्काल प्रभाव से मेडिकल सुविधाएं दी गई हैं और वह 4 अगस्त को पाकिस्तान वापस लौटेंगे। उसके बाद लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पीसीबी की मेडिकल टीम की देखरेख में वह अपना रिहैब करेंगे। वनडे सीरीज के लिए फखर जमान के रिप्लेसमेंट के रूप में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा इसको लेकर PCB ने कोई जानकारी नहीं दी है।

वनडे फॉर्मेट में फखर जमान के आंकड़े हैं शानदार

फखर जमान की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। वह अब तक 86 वनडे खेल चुके हैं और वहां उनके बल्ले से 46.21 के औसत से 3651 रन आए हैं। वनडे फॉर्मेट में वह 11 शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 210 रन का है। वह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में जाहिर तौर पर टीम को उनकी कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें

1955 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा करिश्मा, इंडिया-इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए इतने शतक

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement