Mohammed Siraj Record: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रहा। वह इस सीरीज में पांचों टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे और इस दौरान वह 1000 से अधिक गेंदें फेंक चुके हैं। इस सीरीज में वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बने हैं। सिराज के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी इस सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंक चुके हैं।
2021 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था ऐसा कमाल
इंग्लैंड सीरीज में अभी तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज 1088 गेंदें डाल चुके हैं। इस दौरान वह 36.85 की औसत से 20 विकेट लेने में कामयाब रहे। वह इस सीरीज में अब तक 737 रन खर्च कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डालने वाले कुल 28वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। वहीं चार साल बाद यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। आखिरी बार यह कारनामा जसप्रीत बुमराह ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही किया था।
इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज ने गेंद के साथ भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह 20 विकेट लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग हैं, उन्होंने इस सीरीज में 19 विकेट चटकाए। तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी में सिराज के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। वह 3 मैच खेलकर 14 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं आकाश दीप ने सीरीज में अब तक 13 विकेट चटकाए हैं।
ओवल टेस्ट मैच का हाल
ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो वहां आज पांचवें दिन का खेल होगा। टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 35 रन और बनाने होंगे। इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवरटन और जैमी स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं। अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले के नतीजा किसके पक्ष में जाता है।
यह भी पढ़ें
जीत के लिए भारत को 3 नहीं, लेंगे होंगे 4 विकेट; चोटिल होने के बाद भी खेलने को तैयार क्रिस वोक्स
IND vs ENG 5th Test: आखिरी दिन भी बारिश की पूरी संभावना, क्या ओवल टेस्ट का निकलेगा नतीजा?