
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 471 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़े। भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी का आगाज किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। हालांकि, चौथे दिन के आगाज के साथ ही कप्तान शुभमन गिल महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ने का बड़ा कारनामा कर दिया।
केएल ने इंग्लैंड में दिखाया दम
केएल राहुल ने 62वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेते ही टेस्ट में अपना 9वां शतक जड़ा। इसके साथ ही केएल ने SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले एशियाई ओपनिंग बल्लेबाजों में सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया। केएल के बल्ले से SENA देशों में आया ये 5वां शतक हैं। इस तरह वह SENA में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले एशियाई ओपनर बन गए हैं। केएल से आगे अब सिर्फ सुनील गावस्कर हैं।
SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले एशियाई ओपनर
- सुनील गावस्कर - 8
- केएल राहुल - 5
- सईद अनवर- 4
आपको जानकर हैरानी होगी कि केएल राहुल ने 9 टेस्ट सेंचुरी में से 8 भारत के बाहर लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ केएल की ये चौथी जबकि इंग्लैंड की धरती पर तीसरी टेस्ट सेंचुरी है। इस तरह वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर
- 3 - केएल राहुल
- 2 - सुनील गावस्कर
- 2 - राहुल द्रविड़
- 2 - विजय मर्चेंट
- 2 - रवि शास्त्री
SENA देशों में 5+ सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय ओपनर
- सुनील गावस्कर (8)
- केएल राहुल (5)
विदेशी धरती पर भारत ने किया कमाल
बता दें, लगभग डेढ़ साल के बाद केएल के बल्ले से पहला शतक आया है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सैकड़ा जड़ा था। लीड्स टेस्ट में अब तक 4 शतक भारत की तरफ से देखने को मिल चुके हैं। भारत की ओर से दूसरी बार विदेशी धरती पर एक टेस्ट मैच में 4 शतक लगने का कारनामा हुआ है। इससे पहले साल 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से 4 शतक लगे थे।