Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: पहले ही मैच में RCB के धाकड़ खिलाड़ी का फैन हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात

IPL 2025: पहले ही मैच में RCB के धाकड़ खिलाड़ी का फैन हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात

मैथ्यू हेडन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए चुनी गई टीम में कुछ खास है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 23, 2025 12:31 IST, Updated : Mar 23, 2025 12:31 IST
IPL 2025
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए एक बेहद खास टीम तैयार की है। हेडन ने विशेष रूप से भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को टीम में शामिल किए जाने को शानदार फैसला करार दिया और कहा कि उनके स्किल का टीम को काफी फायदा मिलेगा।

आरसीबी ने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की। इस जीत में क्रुणाल पंड्या का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए। वहीं, बल्लेबाजी में फिल साल्ट और विराट कोहली ने कमाल किया। साल्ट ने 56 जबकि विराट कोहली ने 59 रनों की पारी खेली। टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। 

RCB की पूरी टीम बेहद संतुलित 

मैथ्यू हेडन ने जियोस्टार से बातचीत में कहा कि नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार के लिए यह जीत बहुत खास थी। एक नई जिम्मेदारी के साथ उतरने वाले खिलाड़ी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना काफी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होता है। वहीं, विराट कोहली के जबरदस्त फॉर्म में होने से टीम को अतिरिक्त मदद मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप भी इस बार काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। हेडन के अनुसार, क्रुणाल पंड्या ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को अहम विकेट दिलाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने एक बार फिर साबित किया कि वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स में कितने प्रभावी गेंदबाज हैं।

क्रुणाल पंड्या बेहतरीन गेंदबाज

हेडन ने क्रुणाल पंड्या की गेंदबाजी की विशेष रूप से तारीफ की और कहा कि उनकी विविधता और विकेट पर सीधा अटैक करने की रणनीति उन्हें एक खास और समझदार गेंदबाज बनाती है। उन्होंने कहा कि क्रुणाल पंड्या का गेंद की गति में बदलाव करने का तरीका बेहतरीन है। वह विकेट को सीधा निशाना बनाते हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल हो जाता है। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी वजह से वह टीम के लिए एक शानदार चयन साबित हुए हैं।

आरसीबी की मौजूदा टीम को लेकर हेडन ने कहा कि इस बार टीम में एक अलग ही ऊर्जा नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जब वह इस टीम को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि इस बार इस टीम में कुछ खास है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर क्षेत्र में यह टीम संतुलित दिख रही है। खासकर नए खिलाड़ियों की मौजूदगी ने इस टीम को और भी मजबूत बना दिया है।

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement