Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs AUS: एक ऑस्ट्रेलियाई पूरी टीम इंडिया पर भारी, 100 से ज्यादा की औसत से कूटे रन

IND vs AUS: भारत को वाइजैग वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: March 20, 2023 7:42 IST
मिचेल मार्श और...- India TV Hindi
Image Source : PTI मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड दूसरे वनडे के दौरान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था तो दूसरे मैच में कंगारू टीम ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इन दोनों ही मुकाबलों में परिणाम जरूर अलग-अलग रहा लेकिन एक चीज जो कॉमन रही वो थी एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की जोरदार बल्लेबाजी। इस कंगारू बल्लेबाज ने सिर्फ इन दो मैचों में ही नहीं इससे पहले की भिड़ंत में भारत के खिलाफ नाबाद शतक भी जड़ा था। उनका औसत टीम इंडिया के खिलाफ 100 से भी ज्यादा का है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं मिचेल मार्श की जो मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूट रहे हैं। पहले वनडे में जहां उन्होंने अकेले ऑस्ट्रेलियाई टीम की नैया को पार लगाने का प्रयास किया था और 65 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे वनडे में जहां टीम के सामने सिर्फ 118 रनों का लक्ष्य था वहां उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोक दिए। इस सीरीज से पहले 2016 में मार्श ने भारत के खिलाफ 84 गेंदों पर नाबाद 102 रन भी बनाए थे। मतलब यह देखकर लगता है कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 6 पारियों में 103.66 की औसत और 122.44 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं।

मिचेल मार्श

Image Source : AP
मिचेल मार्श

मिचेल मार्श की टीम इंडिया के खिलाफ पिछली 6 पारियां

  • 12*(13)- AUS vs IND, पर्थ, जनवरी 2016
  • 17(14)- AUS vs IND, मेलबर्न, जनवरी 2016
  • 33(42)- AUS vs IND, कैनबेरा, जनवरी 2016
  • 102*(84)- AUS vs IND, सिडनी, जनवरी 2016
  • 81 (65)- IND vs AUS, मुंबई, मार्च 2023
  • 66* (36)- IND vs AUS, विशाखापट्टनम, मार्च 2023

मिचेल मार्श के करियर रिकॉर्ड पर एक नजर

मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने वाइजैग वनडे में 117 रनों के लक्ष्य को महज 11 ओवरों में ही चेज करते हुए 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। 31 वर्षीय मार्श के करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में वनडे डेब्यू किया था लेकिन अभी तक वह सिर्फ 71 मैचों में 1961 रन ही बना पाए हैं जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 46 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 1086 रन और 32 टेस्ट मैच की 55 पारियों में 1260 रन बनाए हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं और उनके नाम कुल 111 इंटरनेशनल विकेट (42 टेस्ट, 54 वनडे, 15 टी20) भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव, अचानक हुई इस घातक खिलाड़ी की एंट्री

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर कही यह बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement