Saturday, May 04, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2024 में खेलेगी इस छोटे देश की टीम, क्वालीफाई कर फैंस को किया हैरान!

ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए एक छोटे देश की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Updated on: November 28, 2023 16:53 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप 2024

Africa T20 World Cup Qualifiers: टी20 वर्ल्ड कप के रूप में अगला ICC टूर्नामेंट 6 महीने बाद जून में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। इस बार  टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक 19 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इस लिस्ट में एक छोटे देश की टीम ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। 

इस छोटे देश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 7 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इसमें नामीबिया की टीम ने 5 के 5 मैचों में जीत हासिल करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नामीबिया अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। टी20 के लिए अब 1 ही जगह बाकी है जिसके लिए जिम्बाब्वे, युगांडा और केन्या के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। 

इन टीमों ने टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान और नामीबिया की टीम ने क्वालीफाई किया है। बता दें इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप पहले दौर में भिड़ेंगे। हर एक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी जहां से फिर से सुपर 8 के आखिरी में  टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्वालीफायर मैचों में नामीबिया का प्रदर्शन 

पहले मैच- नामीबिया ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया

दूसरा मैच- नामीबिया ने युगांडा को 6 विकेट से हराया
तीसरा मैच- नामीबिया ने रवांडा को 68 रनों से हराया
चौथा मैच- नामीबिया ने केन्या को 6 विकेट से हराया
पांचवां मैच- नामीबिया ने तंजानिया को 58 रन से हराया

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका, 6 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा

IPL 2024 से पहले एक और टीम का बदला जाएगा कप्तान! किसके हाथ में होगी कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement