
Nathan Lyon Test Wickets In Asia: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। नाथन लायन और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए। श्रीलंका ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं। लायन ने मैच में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है।
नाथन लायन ने किया कमाल
श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में नाथन लायन ने अभी तक 30 ओवर में 78 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदों का तोड़ श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास नहीं था। इसी वजह से उनका बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से धराशायी हो गया। पहली पारी में तीन विकेट लेते ही लायन ने एशिया में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह एशिया में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले नॉन एशियन बॉलर बने हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न ने एशिया में 127 विकेट चटकाए थे। लेकिन वह भी एशिया में टेस्ट में 150 विकेट नहीं ले पाए थे।
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले नॉन एशियन बॉलर:
- नाथन लायन- 150 विकेट
- शेन वार्न- 127 विकेट
- डेनियल विटोरी- 98 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 92 विकेट
- डेल स्टेन- 92 विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
नाथन लायन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने अभी तक WTC में कुल 50 मैचों में ही 206 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 10 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। वह ऑफ स्पिन के लिए जाने जाते हैं और उनकी गेंदों को समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में किया डेब्यू
नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद से ही दमदार प्रदर्शन की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कड़ी बन गए। वह अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को कई मैच जिता चुके हैं। उन्होंने अभी तक 136 टेस्ट मैचों में कुल 549 विकेट अपने नाम किए हैं।