Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान को हार के बाद लगा एक और करारा झटका, ICC ने सुनाई ये सजा

पाकिस्तान को हार के बाद लगा एक और करारा झटका, ICC ने सुनाई ये सजा

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने दोनों टीमों के अंक काटने का फैसला किया है। रावलपिंडी में खेला गया ये मुकाबला बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 26, 2024 17:35 IST, Updated : Aug 26, 2024 17:35 IST
pakistan vs bangladesh - India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान को हार के बाद लगा एक और करारा झटका

Pakistan vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो गया है। इसे बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया है। सीरीज में बांग्लादेश की टीम अभी लीड लिए हुए है और उसकी कोशिश होगी कि ​​क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराए। लेकिन इस बीच आईसीसी ने जहां पाकिस्तान की हार का जख्म और हरा कर दिया है, वहीं बांग्लादेश के जीत के जश्न में भी हल्का सा भंग डाला है। आईसीसी ने दोनों टीमों के अंकों में कटौती करने का बड़ा और अहम फैसला किया है। 

आईसीसी ने स्लोओवर रेट के कारण सुनाई सजा 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं। इस पर आईसीसी की कड़ी नजर रहती है। अगर जरा सी भी कोई गलती होती है तो आईसीसी तुरंत इसमें सजा देने का काम करती है। आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में स्लो ओवररेट के कारण पाकिस्तान के 6 और बांग्लादेश के 3 अंक काटे जाएंगे। पाकिस्तान को तो पहले ही हार मिली है, इसलिए वो डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में सीधे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश को जीत के बाद जो अंक मिले हैं, उसमें तीन अंकों की कटौती की जाएगी। यानी दोनों ही टीमों को कुछ न कुछ नुकसान हुआ है। 

पूरे मुकाबले में हावी रही बांग्लादेश की टीम 

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। कप्तान शान मसूद को शायद लगा हो कि इतने रन बांग्लादेश के लिए पर्याप्त होंगे। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज कुछ और ही सोचे बैठे थे। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन ठोक दिए। इससे बांग्लादेश को पहली पारी के आधार पर लीड मिल गई। जब पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनकी पूरी टीम 146 रनों पर ही सिमट गई। यानी अब ये मैच पूरी तरह से बांग्लादेश की मुट्ठी में था। बांग्लादेश ने मैच की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए और दस विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

पहली बार घर पर 10 विकेट से टेस्ट हारी है पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान के ​क्रिकेट के लिए ये एक कभी याद ना रखने वाला दिन था। पहली बात तो यही थी कि बांग्लादेश ने टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान को हराया था। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम इससे पहले कभी भी अपने घर पर 10 विकेट से नहीं हारी थी। बांग्लादेश जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने पाकिस्तान का वो हाल किया, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी टीम अगले मुकाबले में कैसे वापसी करेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम क्या यही सि​लसिला जारी रख पाएगी, ये देखना होगा। 

 
यह भी पढ़ें 

बाबर आजम इस बार तो चूके, क्या अगले टेस्ट में छुएंगे ये बड़ा मुकाम

कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान, टीम को करना होगा बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement