Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। अब इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी सऊद शकील को मिली है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 7-11 अक्टूबर तक मुल्तान में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। अफरीदी को खराब फॉर्म के कारण इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
नोमान अली को मिली टेस्ट स्क्वाड में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 37 साल के स्पिनर नोमान अली की टीम में वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था। उन्होंने खुर्रम शहजाद की जगह ली गई है, जो चोटिल हैं। पाकिस्तानी टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से गंवानी पड़ी थी। तब पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। दूसरी तरफ नोमान ने अभी तक 15 टेस्ट मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं। जबकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम में नहीं चुना गया है।
कोच ने बोले-हम सीरीज का इंतजार कर रहे
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि व्यस्त घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट कार्यक्रम के साथ, यह समझ में आता है कि हमारे खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ आवश्यक आराम दिया जाए। हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और और इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हम अपने अद्भुत फैंस के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जो प्लेयर्स चुने गए हैं। उन्हें चैंपियंस वन-डे कप प्लेऑफ से हटा लिया गया है ताकि उन्हें सीरीज से पहले कुछ आराम दिया जा सके। सभी प्लेयर्स 30 सितंबर को मुल्तान में इकट्ठे होंगे। ट्रेनिंग कैंप 1 अक्टूबर से शुरू होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, आमेर जमाल, नोमान अली, अबरार अहमद, मीर हमजा, शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह।