Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ranji Trophy के सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें हो गई तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

Ranji Trophy के सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें हो गई तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 4 में 3 सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। दोनों सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खेले जाएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 11, 2025 19:26 IST, Updated : Feb 11, 2025 19:26 IST
Ranji Trophy
Image Source : BCCI DOMESTIC रणजी ट्रॉफी 2024-25

Ranji Trophy 2024-25 Semifinal: भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल राउंड के लिए 4 में से 3 टीमें तय हो गईं हैं और आखिरी टीम का फैसला 12 फरवरी तक तय हो जाएगा। मुंबई, विदर्भ और गुजरात की टीम ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के दम पर कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हरियाणा को 152 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, गुजरात ने सौराष्ट्र को राजकोट में 98 रनों से मात दी और अतिंम 4 में अपनी जगह पक्की की। विदर्भ ने नागपुर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु को 198 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बुक की।

केरल जीत से 299 रन दूर

सेमीफाइनल की चौथी टीम का फैसला कल तक हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच पुणे में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का कल आखिरी दिन है। केरल को जीत के लिए 299 रनों की दरकार है। केरल की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 100 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इस मैच में जम्म-कश्मीर की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि केरल के लिए आखिरी दिन 299 रन बनाना बहुत मुश्किल होगा। सचिन बेबी 19 और अक्षय चंद्रन 32 रन बनाकर नाबाद हैं। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 17 से 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के विजेता से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ और 42 बार की चैंपियन मुंबई के बीच होगा। हालांकि अब तक दोनों सेमीफाइनल के वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। अब तक फाइनल मैच के वेन्यू की भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का शेड्यूल

  • सेमीफाइनल-1: गुजरात बनाम (J&K या केरल), 17-21 फरवरी (9:00 AM)
  • सेमीफाइनल-2: विदर्भ बनाम मुंबई, 17-21 फरवरी (9:00 AM)
  • फाइनल: 26 फरवरी से 2 मार्च, 9:00 AM

यह भी पढ़ें:

वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड

रोहित शर्मा रचेंगे एक और बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गेल के ऐतिहासिक क्लब में मारेंगे धमाकेदार एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement