Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने जीता ICC का बड़ा अवॉर्ड

ICC ने एक बड़े अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इस खास अवॉर्ड के लिए भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती समेत 3 दिग्गज स्पिनरों को नॉमिनेट किया गया था।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 11, 2025 15:32 IST, Updated : Feb 11, 2025 18:35 IST
ICC Player of The Month
Image Source : GETTY/AP वरुण चक्रवर्ती और जोमेल वारिकन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन टीम ने अपने घर में नए साल का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की T20I सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती ने किया। इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज का 22 जनवरी से आगाज हुआ जिसके पहले ही मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इसके बाद भी वरुण का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए चक्रवर्ती को जनवरी महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेट किया गया। वरुण चक्रवर्ती के अलावा पाकिस्तान के नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन को भी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। अब इस अवॉर्ड के विजेता का खुलासा हो गया है।

WI का धाकड़ स्पिनर बना ICC प्लेयर ऑफ द मंथ 

दरअसल, वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के नोमान अली और वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर जनवरी महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जोमेल वारिकन को पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के इनाम के तौर पर इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। मई 2024 के बाद वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

 बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन की 1990 के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका रही। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 10 जनवरी से 28 जनवरी के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें जोमेल वारिकन ने 9 के शानदार औसत से 19 विकेट निकालने का बड़ा कमाल किया। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के इस धाकड़ स्पिनर ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 7 विकेट लेने का कारनामा किया। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

35 साल बाद WI ने पाकिस्तान में जीता टेस्ट

वारिकन ने दूसरे टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट हॉल समेत कुल 9 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को पाकिस्तान की सरजमीं पर 35 साल बाद पहली टेस्ट जीत दिलाई। यही वजह है कि वारिकन जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए। पाकिस्तान के नोमान अली के लिए पिछला महीना शानदार रहा लेकिन वह ये बड़ा अवॉर्ड जीतने से चूक गए।

यह भी पढ़ें:

केन विलियमसन ने एक ही झटके में तोड़ा कोहली और ABD का कीर्तिमान, ODI में कर दिया बहुत बड़ा करिश्मा

38 साल के बल्लेबाज का बड़ा करिश्मा, 300+ के स्ट्राइक रेट से ठोके 160 रन, छक्कों की लगाई झड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement