Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में खेले सिर्फ ये 2 प्लेयर्स, पहले हैं रोहित शर्मा; जानिए दूसरे का नाम

T20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में खेले सिर्फ ये 2 प्लेयर्स, पहले हैं रोहित शर्मा; जानिए दूसरे का नाम

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दो ही प्लेयर्स हैं, जो हर एडिशन में खेले हैं। इनमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 14, 2024 16:04 IST, Updated : May 14, 2024 16:04 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक 8 एडिशन हो चुके हैं। क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। तब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। सिर्फ दो ही ऐसे प्लेयर्स हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में खेले हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में। 

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में खेले

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में हिस्सा लिया है। वह साल 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 में हिस्सा लिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स भी हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 39 मैचों में 963 रन बनाए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप उनका 9वां टी20 वर्ल्ड कप होगा। 

लिस्ट में शाकिब अल हसन का नाम शामिल

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड में शामिल किया गया है। वह रोहित शर्मा के अलावा दूसरे ऐसे प्लेयर हैं, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में हिस्सा लिया है। उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप के 36 मैचों में 742 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 47 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से बांग्लादेश की टीम कई मैच जिताए हैं। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें ले रही हैं हिस्सा

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही सिर्फ दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दो बार अपने नाम की है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर-8 राउंड होगा। 

यह भी पढ़ें

IPL 2024: KKR की टॉप 2 में जगह पक्की, क्वालिफायर-1 में इस टीम से हो सकता है मुकाबला

IPL 2024 में पहली बार इस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, एक टीम प्लेऑफ का टिकट कर सकती है पक्का

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement